Celebrity Masterchef में हो गया 'खेला', Tejasswi Prakash को मिला बेस्ट फ्रेंड से धोखा?
Tejasswi Prakash In Celebrity Masterchef: 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' में अब सेलेब्स अपने कुकिंग स्किल्स से शो के जजिज को इंप्रेस कर रहे हैं। हाल ही में शो में एक चैलेंज परफॉर्म किया गया जिसमें तेजस्वी प्रकाश और कबिता सिंह ने अपने खाने से जजिज का दिल जीत लिया और चैलेंज टॉप 2 सेलेब्स बन गए। हालांकि तेजस्वी प्रकाश को उन्हीं की बेस्ट फ्रेंड से धोखा मिला है। क्या हुआ पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
निक्की तंबोली ने तेजस्वी को दिया धोखा?
तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं। शो में भी दोनों की दोस्ती साफ-साफ देखने को मिल रही हैं, लेकिन चैलेंज के दौरान उल्टी ही गंगा बहने लगी। दरअसल चैलेंज के दौरान शो के जजिज ने निक्की तंबोली से मजाक-मजाक में पूछा कि उन्हें किसी को टास्क के दौरान फ्रीज करना होता तो वो किसे करतीं।
View this post on Instagram
इसके जवाब में निक्की ने कह दिया कि तेजस्वी प्रकाश उनकी वैसे अच्छी दोस्त हैं लेकिन फिर भी वो तेजस्वी को ही फ्रीज कर देतीं, क्योंकि तेजस्वी बहुत अच्छा खाना पकाती हैं हालांकि निक्की ने ये सब मजाक में ही कहा लेकिन फिर भी अब सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उनके इस जवाब पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि शो के दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच काफी मस्ती और मजाक देखने को मिलता है।
चैलेंज ने सभी ने बनाई विंटर डिश
लेटेस्ट एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स को शेफ कुणाल कपूर ने एक चैलेंज दिया था, जिसमें उन्हें लिक्विड नाइट्रोजन का इस्तेमाल करके एक विंटर डिश तैयार करनी थी। इस दौरान अर्चना गौतम ने सरसो का साग और मक्की की रोटी बनाई जबकि गौरव खन्ना ने गाजर का हलवा ट्विस्ट के साथ बनाया। तेजस्वी प्रकाश ने भी इस दौरान अच्छा चैलेंज परफॉर्म करते हुए जजिज को प्रभावित किया।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में 4 कंटेस्टेंट्स के साथ ‘खेला’, एक ट्विस्ट ने छीन लिया बड़ा मौका