दरअसल शो के मेकर्स की तरफ से शेयर किए एक प्रोमो में एक टास्क के दौरान अर्चना गौतम को एक बार फिर से नजरअंदाज किया गया और इस पर उनका दिल बुरी तरह टूट गया। जब फराह खान ने अर्चना से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने उदासी के साथ कहा कि ऐसा होना बहुत बुरा लगता है।
इसी बीच तेजस्वी ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा, 'मैंने भी तुम्हें नहीं चुना था।' इस पर अर्चना ने गुस्से में जवाब दिया 'मैं थूका हुआ नहीं चाटती तेजस्वी।' इस वाक्य ने माहौल को और गरम कर दिया और दोनों के बीच बातों का सिलसिला बढ़ गया। इस पर तेजस्वी ने कहा कि प्लीज चुप रहो अर्चना।
सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन
इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग इसे एक बार फिर बिग बॉस के साथ जोड़ने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'क्या ये शो मास्टर शेफ है या बिग बॉस?' वहीं एक यूजर ने लिखा- 'तेजस्वी क्लासी दिखने की कोशिश कर रही हैं, पर हम सब जानते हैं वो क्या हैं।' इसके अलावा एक यूजर ने तेजस्वी के विदेशी लहजे पर सवाल उठाते हुए लिखा, 'क्या तेजस्वी विदेश से आई हैं? इतना फेक एक्सेंट क्यों?' एक और यूजर ने कहा, 'तेजस्वी ओवर एक्टिंग कर रही हैं।'
यहां तक कि एक फैन ने दोनों के बीच की लड़ाई को बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के झगड़े से मेल खाते हुए इसे 'बिग बॉस 2.0' भी कह दिया। सोशल मीडिया पर फैन्स इस लड़ाई पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और चर्चा का माहौल बना हुआ है।
शो में लग रहा एंटरटेनमेंट का तड़का
लेकिन क्या तेजस्वी और अर्चना का ये झगड़ा सिर्फ एक टास्क के दौरान हुई हल्की-फुल्की बहस था या फिर कुछ और? ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन एक बात साफ है कुकिंग शोज में भी अब एंटरटेनमेंट की कमी नहीं है। इन शोज में जो मसाला और ड्रामा देखने को मिल रहा है, वो दर्शकों को सिर्फ कुकिंग के बारे में नहीं, बल्कि कंटेस्टेंट्स के बीच की तकरार भी देखने को मिल रही है। कुल मिलाकर खाना पकाने के साथ-साथ इन शोज में एंटरटेनमेंट का तड़का भी लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: किस मामले में Shreyas Talpade और Alok Nath के खिलाफ हुई FIR? 9 करोड़ की हेरी फेरी का आरोप