Chahat Pandey की मां की Bigg Boss को खुली चुनौती, बोलीं- बेटी का बॉयफ्रेंड मिला तो दूंगी 21 लाख
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में इन दिनों काफी ड्रामा और एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है। हाल ही में वीकेंड का वार पर सलमान खान ने चाहत पांडे के सीक्रेट बॉयफ्रेंड को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था जिसमें उन्होंने एक तस्वीर सभी को दिखाई थी। इस तस्वीर में चाहत एक केक के साथ नजर आ रही थीं। अब चाहत पांडे की मां को बिग बॉस को मुंहतोड़ जवाब दिया है। क्या कुछ कहा है चाहत पांडे की मां ने? चलिए आपको बताते हैं।
चाहत की तस्वीर पर किया खुलासा
वीकेंड के वार के एपिसोड में चाहत पांडे के सीक्रेट बॉयफ्रेंड को लेकर सलमान खान ने खुलासा करते हुए कहा कि चाहत का अगर कोई खास उनकी लाइफ में है तो उसे सभी को बता देना चाहिए। सलमान ने बार-बार चाहत से कहा कि वो इस बात को झुठला क्यों रही हैं। चाहत पांडे ने बार-बार सलमान खान और बाकी सभी कंटेस्टेंट्स से एक ही बात कही कि ऐसा कुछ भी नहीं है। इसके बाद सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स और जनता को एक तस्वीर भी दिखाई जिसमें वो एक केक के साथ नजर आ रही थीं। अब चाहत का इस तस्वीर पर कहना था कि उसमे केक किसी और का था।
Chahat Pandey's mother has given OPEN CHALLENGE to the Bigg Boss makers
She says, "Agar makers Chahat ke boyfriend ka naam ya uska picture dhund ke lekar aate hai toh mein unhe 21 lacs prize money as cash dungi"
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 5, 2025
चाहत पांडे की मां की खुली चुनौती
अब एक निजी चैनल से बात करते हुए चाहत पांडे की मां ने कहा है कि अगर ऐसा हुआ कि चाहत को कोई पसंद हुआ तो वो खुशी-खुशी अपनी बेटी की शादी उस लड़के के साथ कर देंगी। चाहे वो किसी भी जाति का हो। इसके साथ ही चाहत की मां ने तो मेकर्स को ही खुली चुनौती दे दी कि अगर वो चाहत का बॉयफ्रेंड ढूंढ लाते हैं या फिर उसका नाम बता देते हैं तो वो उन्हें 21 लाख रुपये देंगी। चाहत की मां ने कड़े शब्दों में कह दिया कि उनकी बेटी का कोई बॉयफ्रेंड नहीं है। अगर होता तो वो उन्हें बता देती।
चाहत-अविनाश में बहस
इधर चाहत पांडे और अविनाश के बीच भी तीखी बहस चलती रही। अविनाश कहते रहे कि चाहत पूरे सेट को पता था कि तुम्हारा बॉयफ्रेंड है तो वो बता दो सभी को। वहीं चाहत का कहना था कि अगर ऐसा है ही नहीं तो वो कबूल करें।
यह भी पढ़ें: Chahat Pandey के इस मास्टरमूव से टॉप 5 में जगह फिक्स, Vivian Dsena से निकलवाई इनसाइड बातें