whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chahat Pandey की मां की Bigg Boss को खुली चुनौती, बोलीं- बेटी का बॉयफ्रेंड मिला तो दूंगी 21 लाख

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में चाहत पांडे अपने सीक्रेट बॉयफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में हैं। अब चाहत पांडे की मां ने बिग बॉस के मेकर्स को खुली चुनौती दी है।
07:21 AM Jan 06, 2025 IST | Himanshu Soni
chahat pandey की मां की bigg boss को खुली चुनौती  बोलीं  बेटी का बॉयफ्रेंड मिला तो दूंगी 21 लाख
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में इन दिनों काफी ड्रामा और एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है। हाल ही में वीकेंड का वार पर सलमान खान ने चाहत पांडे के सीक्रेट बॉयफ्रेंड को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था जिसमें उन्होंने एक तस्वीर सभी को दिखाई थी। इस तस्वीर में चाहत एक केक के साथ नजर आ रही थीं। अब चाहत पांडे की मां को बिग बॉस को मुंहतोड़ जवाब दिया है। क्या कुछ कहा है चाहत पांडे की मां ने? चलिए आपको बताते हैं।

Advertisement

चाहत की तस्वीर पर किया खुलासा

वीकेंड के वार के एपिसोड में चाहत पांडे के सीक्रेट बॉयफ्रेंड को लेकर सलमान खान ने खुलासा करते हुए कहा कि चाहत का अगर कोई खास उनकी लाइफ में है तो उसे सभी को बता देना चाहिए। सलमान ने बार-बार चाहत से कहा कि वो इस बात को झुठला क्यों रही हैं। चाहत पांडे ने बार-बार सलमान खान और बाकी सभी कंटेस्टेंट्स से एक ही बात कही कि ऐसा कुछ भी नहीं है। इसके बाद सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स और जनता को एक तस्वीर भी दिखाई जिसमें वो एक केक के साथ नजर आ रही थीं। अब चाहत का इस तस्वीर पर कहना था कि उसमे केक किसी और का था।

Advertisement

चाहत पांडे की मां की खुली चुनौती

अब एक निजी चैनल से बात करते हुए चाहत पांडे की मां ने कहा है कि अगर ऐसा हुआ कि चाहत को कोई पसंद हुआ तो वो खुशी-खुशी अपनी बेटी की शादी उस लड़के के साथ कर देंगी। चाहे वो किसी भी जाति का हो। इसके साथ ही चाहत की मां ने तो मेकर्स को ही खुली चुनौती दे दी कि अगर वो चाहत का बॉयफ्रेंड ढूंढ लाते हैं या फिर उसका नाम बता देते हैं तो वो उन्हें 21 लाख रुपये देंगी। चाहत की मां ने कड़े शब्दों में कह दिया कि उनकी बेटी का कोई बॉयफ्रेंड नहीं है। अगर होता तो वो उन्हें बता देती।

Advertisement

चाहत-अविनाश में बहस 

इधर चाहत पांडे और अविनाश के बीच भी तीखी बहस चलती रही। अविनाश कहते रहे कि चाहत पूरे सेट को पता था कि तुम्हारा बॉयफ्रेंड है तो वो बता दो सभी को। वहीं चाहत का कहना था कि अगर ऐसा है ही नहीं तो वो कबूल करें।

यह भी पढ़ें: Chahat Pandey के इस मास्टरमूव से टॉप 5 में जगह फिक्स, Vivian Dsena से निकलवाई इनसाइड बातें

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो