VIDEO: Rajinikanth के आलीशान घर में घुसा बारिश का पानी, अन्य सेलिब्रिटी के घर भी दिखा असर
Floods Affected Rajinikanth House: चेन्नई में लगातार हो रही बारिश की वजह से हालात बदतर हो गए हैं। इस बीच सुपरस्टार रजनीकांत के आलीशान घर में पानी भर गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनीकांत के पोएस गार्डन स्थित घर में बारिश का पानी भर गया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फिलहाल प्रभावित क्षेत्रों से पानी निकालने के लिए आपातकालीन उपाय किए जा रहे हैं।
बता दें कि बीते मंगलवार को चेन्नई और आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हुई है, जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर बाढ़ जैसे हालात बन गए। तेज बारिश के कारण शहर का यातायात भी काफी प्रभावित हुआ और शहरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
तस्वीरें और वीडियो वायरल
डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत का आलीशान बंगला चेन्नई के पोएस गार्डन में स्थित है। भारी बारिश की वजह से उनका आलीशान विला जलमग्न हो चुका है। इसके अलावा परिसर में बाढ़ का पानी भी भर गया है।
सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें पूरी सड़क पर पानी भरा दिखाई दे रहा है। वहीं सुपरस्टार के घर के बाहर भी पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जाता है कि बारिश की वजह से आसपास मौजूद सेलिब्रिटी के घर भी प्रभावित हुए हैं।
जल निकासी का काम शुरू
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारी बारिश से निपटने के लिए चेन्नई नगर निगम के अधिकारियों ने जल निकासी कार्य शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने रजनीकांत के आवास के आसपास से पानी को बाहर निकालने के लिए भी आपातकालीन उपाय शुरू कर दिए हैं। हालांकि रजनीकांत की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। बताया जाता है कि सुपरस्टार अपने घर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी सावधानियां बरत रहे हैं।
पहले भी घट चुकी ऐसी स्थिति
बता दें कि यह पहली दफा नहीं है, जब रजनीकांत के आलीशान बंगले को भारी बारिश में प्रभावित होना पड़ा है। इससे पहले साल 2023 में चक्रवात मिचौंग की वजह से भी ऐसी घटना घटी थी। उधर, बारिश से पैदा हुई स्थिति को देखते हुए साउथ रेलवे ने चेन्नई सेंट्रल-मैसूर कावेरी एक्सप्रेस समेत 4 एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया है। इसके अलावा कई ट्रेन के मार्ग में भी बदलाव किया गया है। या फिर उन्हें चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से पहले ही रोका जा रहा है। वहीं यात्रियों के घरों के अंदर रहने की वजह से हवाई उड़ानें भी कैंसिल कर दी गई हैं।