Chum Darang ने करणवीर का प्यार ठुकराया, सलमान के सामने बताया, किसे देंगी दिल
BIgg Boss 18 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 में इस बार कॉम्पलिकेटेड रिश्ते देखने को मिल रहे हैं। ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की बात हो या फिर करणवीर मेहरा और चुम दरांग। दोनों के रिश्ते काफी उलझे हुए लग रहे हैं। खैर वीकेंड का वार में काफी कुछ क्लीयर होने वाला है क्योंकि सलमान खान चुम दरांग और करणवीर मेहरा के 'कभी हां कभी ना' वाले रिश्ते पर सवाल उठाते हुए दिखाई देंगे। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान चुम सलमान के सामने करणवीर का प्यार ठुकराने वाली हैं। इसकी एक झलक प्रोमो में देखने को मिल गई है।
वीकेंड का वार का प्रोमो
बिग बॉस 18 के अपडेट देने वाले फैन पेज 'बिग बॉस तक' ने आज रात आने वाले वीकेंड का वार का प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में सलमान खान ने करणवीर मेहरा और चुम दरांग के रिश्ते पर सवाल उठाया है। प्रोमो में सलमान खान 'गुम है किसी के प्यार में' गाना गाते हुए करण और चुम से मजाक करते दिख रहे हैं। वह करण से कहते हैं, 'करण आपने अभी तक चुम से आधिकारिक तौर पर पूछा नहीं है लेकिन अपने इमोशंस को उन तक क्लीयर पहुंचाया है।'
यह भी पढ़ें: अंधेरे में Chumveer की एक और हरकत कैमरे में कैद, यूजर्स बोले- इसलिए बदला बिग बॉस का टाइम
सलमान खान ने किया सवाल
प्रोमो में सलमान खान आगे कहते हैं कि करणवीर रिश्ते में होते हुए भी इनकार में रहना चाहते हैं। इस वजह से दर्शक भी कन्फ्यूज हो रहे हैं। इसका जवाब देते हुए कहती हैं, 'ऐसा कुछ नहीं है। यहां पर मैं करणवीर को पसंद करती हूं लेकिन यह कॉम्पलिकेटेड है।' इसके बाद चुम दरांग यह भी कहती हैं कि उनका बाहर 10 साल का रिलेशनशिप था। वह शायद उस शख्स के पास वापस चली जाएं!!
चुम दरांग ने तोड़ा करण का दिल
चुम दरांग की यह बात सुनकर करणवीर मेहरा का दिल टूट जाता है। वह कहते तो कुछ नहीं हैं लेकिन उनका चेहरा उनके दिल की फीलिंग्स को बयां कर देता है। बता दें कि करणवीर कई बार चुम को हिंट दे चुके हैं कि वह उन्हें पसंद करते हैं। लेटेस्ट एपिसोड में राशन टास्क के दौरान सभी घरवालों ने सहमति जताई थी कि चुम अपनी फीलिंग्स को दबा रही हैं। वहीं करणवीर ने खुद इस बात पर सहमति जताई थी।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या करणवीर मेहरा के सामने चुम दरांग का रिलेशनशिप आने के बाद वह उनसे दूरी बनाते हैं? या फिर उनका प्यार बिग बॉस 18 के घर में मुकम्मल हो जाएगा। खैर यह तो आने वाले एपिसोड में पता चल जाएगा।