whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Karan Veer Mehra पर छपी हेडिंग देख क्यों शरमाईं चुम? बोलीं- गलती से...

Karan Veer Mehra And Chum Darang: बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा को लेकर अरुणाचल टाइम्स न्यूजपेपर में एक हेडलाइन छापी गई है जिसे देखने के बाद चुम दरांग अपनी हंसी नहीं रोक सकीं।
02:35 PM Jan 27, 2025 IST | Jyoti Singh
karan veer mehra पर छपी हेडिंग देख क्यों शरमाईं चुम  बोलीं  गलती से
Karan Veer Mehra And Chum Darang. File Photo

Karan Veer Mehra And Chum Darang: बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा और चुम दरांग का बॉन्ड फैंस को काफी पसंद आता है। शो के दौरान दोनों की दोस्ती और प्यार काफी चर्चा में रहा। करण और चुम ने बिग बॉस के घर में कभी एक-दूसरे के लिए प्यार नहीं कबूला लेकिन फैंस को उम्मीद थी कि शो से बाहर आने के बाद दोनों अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर देंगे। फिलहाल तो ऐसा होते अभी दिखा नहीं है लेकिन करणवीर मेहरा को अरुणाचल प्रदेश का ऑफिशियल जीजा जरूर घोषित कर दिया गया है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि एक इंटरव्यू में खुलासा हुआ है।

Advertisement

न्यूजपेपर में दी गई हेडलाइन

इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में चुम दरांग से उनके और करणवीर मेहरा के बॉन्ड पर बात की गई। बातचीत के दौरान चुम को एक न्यूजपेपर में छपी हेडलाइन दिखाई गई। इसे देखते ही चुम खिलखिलाकर हंस पड़ीं। दरअसल, अरुणाचल टाइम्स न्यूजपेपर की हेडलाइन में बिग बॉस 18 विनर करणवीर मेहरा की खबर छपी थी जिसमें लिखा था, 'टीवी स्टार करणवीर मेहरा मेती ने जीता बिग बॉस 18।'

यह भी पढ़ें: Karanveer और Chum को लेकर फिल्म बनाएगा ये डायरेक्टर, कर दिया ऐलान

Advertisement

चुम ने बताया मेती का मतलब

इस हेडलाइन को देखने के बाद चुम दरांग ने बताया कि मेती का मतलब जीजाजी होता है। उन्होंने बताया कि करणवीर मेहरा अरुणाचल प्रदेश के ऑफिशियल जीजा बन चुके हैं। ये बोलते हुए ही एक्ट्रेस जोर से हंस पड़ीं। चुम ने बताया कि शुरुआत में हेडिंग देखकर उन्हें लगा था कि शायद टाइपिंग मिस्टेक है लेकिन बाद में उन्हें हंसी आ गई कि ये बहुत क्यूट जेस्चर है।

Advertisement

चुम दरांग ने आगे बताया कि उन्होंने न्यूजपेपर की इस हैडलाइन को करणवीर मेहरा को भेजा था। इसके साथ उन्होंने हंसी वाले इमोजी भी बनाए थे। इस पर बिग बॉस 18 विनर का रिएक्शन क्या था इसके बारे में चुम ने कुछ नहीं बताया। जाहिर है कि करणवीर मेहरा और चुम दरांग की करीबियां बिग बॉस 18 में कई बार देखने को मिलीं। शो के दौरान उन्हें एक-दूसरे का स्टैंड लेते देखा गया। उनकी बॉन्डिंग देखकर फैंस ने भी उन्हें #Chumveer टैग दे दिया था।

टॉप 5 का हिस्सा बनी थीं चुम

गौरतलब है कि बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा बने थे जबकि विवियन डीसेना फर्स्ट रनर-अप रहे। चुम दरांग की बात करें तो टॉप 5 में आकर वह एलिमिनेट हो गई थीं। करणवीर ने सलमान खान के सामने कहा था कि वह सुपर कॉन्फिडेंट हैं कि चुम टॉप 5 का हिस्सा होंगी। ऐसा वाकई में होते दिखाई भी दिया। वहीं करण की जीत से सबसे ज्यादा चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर खुश नजर आई थीं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो