Karan Veer Mehra पर छपी हेडिंग देख क्यों शरमाईं चुम? बोलीं- गलती से...
Karan Veer Mehra And Chum Darang: बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा और चुम दरांग का बॉन्ड फैंस को काफी पसंद आता है। शो के दौरान दोनों की दोस्ती और प्यार काफी चर्चा में रहा। करण और चुम ने बिग बॉस के घर में कभी एक-दूसरे के लिए प्यार नहीं कबूला लेकिन फैंस को उम्मीद थी कि शो से बाहर आने के बाद दोनों अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर देंगे। फिलहाल तो ऐसा होते अभी दिखा नहीं है लेकिन करणवीर मेहरा को अरुणाचल प्रदेश का ऑफिशियल जीजा जरूर घोषित कर दिया गया है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि एक इंटरव्यू में खुलासा हुआ है।
न्यूजपेपर में दी गई हेडलाइन
इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में चुम दरांग से उनके और करणवीर मेहरा के बॉन्ड पर बात की गई। बातचीत के दौरान चुम को एक न्यूजपेपर में छपी हेडलाइन दिखाई गई। इसे देखते ही चुम खिलखिलाकर हंस पड़ीं। दरअसल, अरुणाचल टाइम्स न्यूजपेपर की हेडलाइन में बिग बॉस 18 विनर करणवीर मेहरा की खबर छपी थी जिसमें लिखा था, 'टीवी स्टार करणवीर मेहरा मेती ने जीता बिग बॉस 18।'
यह भी पढ़ें: Karanveer और Chum को लेकर फिल्म बनाएगा ये डायरेक्टर, कर दिया ऐलान
चुम ने बताया मेती का मतलब
इस हेडलाइन को देखने के बाद चुम दरांग ने बताया कि मेती का मतलब जीजाजी होता है। उन्होंने बताया कि करणवीर मेहरा अरुणाचल प्रदेश के ऑफिशियल जीजा बन चुके हैं। ये बोलते हुए ही एक्ट्रेस जोर से हंस पड़ीं। चुम ने बताया कि शुरुआत में हेडिंग देखकर उन्हें लगा था कि शायद टाइपिंग मिस्टेक है लेकिन बाद में उन्हें हंसी आ गई कि ये बहुत क्यूट जेस्चर है।
चुम दरांग ने आगे बताया कि उन्होंने न्यूजपेपर की इस हैडलाइन को करणवीर मेहरा को भेजा था। इसके साथ उन्होंने हंसी वाले इमोजी भी बनाए थे। इस पर बिग बॉस 18 विनर का रिएक्शन क्या था इसके बारे में चुम ने कुछ नहीं बताया। जाहिर है कि करणवीर मेहरा और चुम दरांग की करीबियां बिग बॉस 18 में कई बार देखने को मिलीं। शो के दौरान उन्हें एक-दूसरे का स्टैंड लेते देखा गया। उनकी बॉन्डिंग देखकर फैंस ने भी उन्हें #Chumveer टैग दे दिया था।
टॉप 5 का हिस्सा बनी थीं चुम
गौरतलब है कि बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा बने थे जबकि विवियन डीसेना फर्स्ट रनर-अप रहे। चुम दरांग की बात करें तो टॉप 5 में आकर वह एलिमिनेट हो गई थीं। करणवीर ने सलमान खान के सामने कहा था कि वह सुपर कॉन्फिडेंट हैं कि चुम टॉप 5 का हिस्सा होंगी। ऐसा वाकई में होते दिखाई भी दिया। वहीं करण की जीत से सबसे ज्यादा चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर खुश नजर आई थीं।