कॉमेडियन Nalin Yadav कौन? Munawar Faruqui संग एक रात ने बर्बाद किया करियर
Comedian Nalin Yadav: जनवरी 2021 में मध्य प्रदेश के इंदौर में कुछ स्थानीय कॉमेडियन्स ने एक कार्यक्रम रखा था, जिसमें फेमस कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी भी आए थे इसी कार्यक्रम के दौरान एक हिंदूवादी संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं ने शो को लेकर आपत्ति जताई, जिसके बाद अगले दिन पुलिस ने मुनव्वर फारूकी और चार दूसरे लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक स्थानीय कॉमेडियन नलिन यादव भी शामिल थे। इसके बाद मुनव्वर फारूकी को काफी शोहरत मिली, लेकिन इस घटना ने नलिन यादव की जिंदगी को पूरी तरह से प्रभावित किया और उनकी जिंदगी पटरी से उतर गई। आखिर ऐसा क्यों हुआ और नलिन यादव हैं कौन? चलिए आपको बताते हैं।
नलिन यादव पर क्या था आरोप?
साल 2021 में नलिन पर कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। यहां तक कि उन्होंने 57 दिन इंदौर की जेल में भी बिताए। उन्हें मुनव्वर फारूकी के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस बारे में बात करते हुए नलिन ने कहा कि जेल से रिहा होने के बाद उनकी जिदंगी पूरी तरह बर्बाद हो गई।
दिहाड़ी मजदूर तक बन गया कॉमेडियन
बीबीसी से बात करते हुए नलिन ने बताया कि जेल से बाहर आने के बाद पैसों की बहुत तंगी हो गई थी। यहां तक कि काम न मिलने के कारण उन्हें दिहाड़ी मज़दूरी करनी पड़ी थी नलिन कहते हैं, 'जेल में मुझे जितना बुरा नहीं लगा था, उतना बुरा बाहर आने के बाद महसूस हुआ। ऐसा लगता था जैसे दुख का एक बड़ा पहाड़ मेरे ऊपर टूट पड़ा हो। घर में एक छोटा भाई था और जेब में इतना भी पैसा नहीं था कि उसका पेट भर सकूं। जेल से बाहर निकलने के बाद मैंने कई जगह काम की कोशिश की, लेकिन सबने मुंह फेर लिया। फिर मैंने पास की एक फैक्ट्री में दिहाड़ी मजदूरी शुरू कर दी। भूख के आगे सब कुछ करना पड़ता है।'
हालांकि नलिन की परेशानियां यही खत्म नहीं हुईं। जेल से रिहा होने के काफी वक्त के बाद नलिन ने खुलासा किया कि उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है और उनकी पहचान 'राष्ट्र-विरोधी' के तौर पर बनाई जा रही है। इसी साल 26 मई को उन्होंने अपने और अपने भाई के साथ स्थानीय गुंडों द्वारा की गई मारपीट का एक वीडियो शेयर किया था। हालांकि ये हमला हाल का नहीं था।
अब क्या करते हैं नलिन यादव?
नलिन की मजदूरी करने की खबर जब अखबारों में छपी तो मुंबई और दिल्ली के कुछ स्टैंडअप कॉमेडियन्स ने उन्हें पैसे भेजे। इस बारे में खुद नलिन ने ही बताया है। उन्होंने कहा, 'इसके बाद मैंने जैसे-तैसे कुछ पैसे इकट्ठे किए और दिल्ली चला गया। मैं कॉमेडी छोड़ना नहीं चाहता था, लेकिन दिल्ली और मुंबई में एक-एक साल बिताने के बाद भी जब सफलता नहीं मिली, तो मैं वापस लौट आया।' अब नलिन नाटक लिखते हैं और शादियों में कॉमेडी भी करते हैं।
यह भी पढ़ें: Kanguva से पहले पिटीं ये 5 बड़े बजट की फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर खर्चा तक नहीं निकला