whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Samay Raina के शो की कंटेस्टेंट के खिलाफ हुई FIR, अरुणाचल के लोगों पर की थी विवादित टिप्पणी

FIR Against India's Got Latent Contestant: कॉमेडियन समय रैना का शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' अब विवादों में आ गया है। शो की कंटेस्टेंट पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
11:30 AM Feb 04, 2025 IST | Himanshu Soni
samay raina के शो की कंटेस्टेंट के खिलाफ हुई fir  अरुणाचल के लोगों पर की थी विवादित टिप्पणी
Samay Raina

FIR Against India's Got Latent Contestant: अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में हाल ही में अरुणाचल प्रदेश की एक कंटेस्टेंट द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी ने हंगामा मचा दिया है। इस मामले में अब एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है, जिसे लेकर शो और उसके प्रतिभागियों की आलोचना हो रही है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

Advertisement

समय रैना के शो की कंटेस्टेंट पर FIR 

समय रैना के शो में हाल ही में अरुणाचल प्रदेश की रहने वालीं जेस्सी नवाम ने हिस्सा लिया था। अपनी परफॉर्मेंस के दौरान जेस्सी ने मजाकिया अंदाज में अपने राज्य के लोगों के बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। जब समय रैना ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कभी कुत्ते का मांस खाया है, तो जेस्सी नवाम ने जवाब दिया कि उन्होंने तो कभी नहीं खाया, लेकिन अरुणाचल प्रदेश के लोग इसे खाते हैं। इसके बाद उन्होंने ये भी कहा, 'मेरे दोस्त इसे खाते हैं, वो कभी-कभी अपने पालतू जानवरों को भी खा लेते हैं।'

Advertisement

बलराज को लगा जेस्सी ने किया मजाक

जेस्सी की ये टिप्पणी शो में उस वक्त को मजाक के तौर पर देखी गई लेकिन बाद में ये काफी विवादित हो गई। शो में दूसरे पैनलिस्ट बलराज सिंह घई ने इसे केवल मजाक करार दिया और कहा कि जेस्सी बस ये बाते करके मजा ले रही हैं। लेकिन जेस्सी नवाम का दावा था कि उनकी टिप्पणी सही थी और उन्होंने जो कहा, वो पूरी तरह सच है।

Advertisement

जेस्सी के खिलाफ हुई एफआईआर

इस एपिसोड के यूट्यूब पर ऑन एयर होने के बाद अब अरुणाचल प्रदेश के एक निवासी अरमान राम वेली बाखा ने इस पर एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें अरमान ने इस बात की शिकायत की कि जेस्सी नवाम ने अरुणाचल प्रदेश के मूल निवासियों के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां की हैं। एफआईआर में ये भी कहा गया है कि 'मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि इस मामले में जल्दी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई और ऐसा न करे जैसा जेस्सी नवाम ने किया।'

Samay Raina's India's Got Latent in legal troubles: FIR lodged over  'insulting' comments | Today News

कब हुई एफआईआर?

ये एफआईआर 31 जनवरी 2025 को दर्ज की गई है और ये इटानगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी को लिखवाई गई है। इस विवाद ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है और अब तक समय रैना या ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ के टीम सदस्य की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: 4 करोड़ में बनी Shah Rukh की फिल्म ने छापे 102 करोड़, चार बार रिजेक्ट करने के बाद किया रोल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो