whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Dalljiet Kaur ने सालों बाद खोली Shalin Bhanot की पोल, ससुराल वालों पर लगाए इल्जाम

Dalljiet Kaur: दलजीत कौर ने अब शालीन भनोट और उनके परिवार वालों को लेकर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस के साथ क्या होता था? और उस पर ससुराल वाले क्या कहते थे? अब वो सामने आ गया है।
07:03 PM Jan 21, 2025 IST | Ishika Jain
dalljiet kaur ने सालों बाद खोली shalin bhanot की पोल  ससुराल वालों पर लगाए इल्जाम
Dalljiet Kaur File Photo

Dalljiet Kaur: दलजीत कौर अपनी दोनों शादियों में बेहद अनलकी रही हैं। आज तक उन्होंने शालीन भनोट (Shalin Bhanot) से तलाक का कारण रिवील नहीं किया है। हालांकि, अब एक्ट्रेस अपने एक्स हस्बैंड की पोल खोलती हुई नजर आई हैं। दलजीत ने शालीन को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं। साथ ही ससुराल वालों के बर्ताव को लेकर भी बातें की हैं। शालीन जब उनके साथ गलत करते थे तो उन्हें क्या सिखाया जाता था अब वो रिवील हो गया है।

Advertisement

दलजीत कौर के साथ शालीन ने दिन-रात किया गलत

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दलजीत कौर ने कहा, 'जब मेरी शादी हुई, मुझे मेरे ससुराल में ये बोला गया, एक चुप 100 सुख। वो सिर्फ ये बोल रहे हैं, बेटा जो करेगा चुपचाप सहते रहो। कोई जरूरत नहीं, हमारे साथ हो, तुम्हारे साथ हो रहा है, सब ठीक है। मैंने ससुराल वालों की ये पूरी बात मान ली कि कुछ मत बताओ और मैंने कुछ नहीं बताया। बड़ा कुछ गलत होता था, दिन-रात, दिन-रात, बहुत गलत होता था। मुझे लगता था- नहीं कोई बात नहीं, शायद यही शादी होती है, इसी को बोलते हैं। कॉम्प्रोमाइज करना और गलत को सहना, ये दो जमीन-आसमान ब्लैक एंड वाइट हैं। गलत को सहना जहां शुरू किया, वहां गलत मल्टीप्लाई होगा कंपाउंड इंटरेस्ट में, क्योंकि आपने इतना लिया, कल थोड़ा और होगा। मेरे साथ तो वही हुआ।'

ससुराल वालों ने दी एक चुप 100 सुख की सलाह

एक्ट्रेस ने ये भी रिवील किया कि उन्होंने क्या सहा था? दलजीत ने कहा, 'सोचिए हस्बैंड कुछ कर रहा है और मैं जाके बोल दूं, जैसे मैंने अपने ससुराल वालों को बोल दिया कि देखो, ये हो रहा है मेरे साथ और उन्होंने ना रिएक्ट किया, ना रिएक्ट करना इनकरेजमेंट हो गई। फिर और हुआ, फिर जाके बोला कि अभी देखो, प्लीज बोलो, प्लीज बोलो। फिर उन्होंने रिएक्ट ही नहीं किया, एक चुप सो सुख यहां बोला गया, लेकिन वहां पर कोई नहीं बेटा तू शेर है, तू शेर है... ऐसे तो आपने उनको इनडायरेक्टली नहीं बहुत डायरेक्टली... उनको हथियार दे दिए क्योंकि वो और गलत करते रहे और यहां पर आप दबाते रहे कि नहीं चुप, नहीं चुप, नहीं चुप।'

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ें: Nargis Fakhri पहुंचीं अस्पताल, तस्वीर देख बढ़ी फैंस की चिंता, सामने आई वजह

स्ट्रेस में हुई प्रीमेच्योर डिलीवरी

दलजीत ने आगे कहा, 'तो मुझे लगता है जिस दिन मैंने डिलीवरी की, उस दिन मुझे नहीं पता कुछ तो बदल गया था। मेरी गोद भराई थी और मेरे पेरेंट्स भी वहां थे तो उन्होंने भी बहुत कुछ देख लिया, बहुत कुछ हो रहा था उस वक्त और उन्होंने मुझे बोला कि ये चलता रहता है क्या? ये नॉर्मल नहीं है दीपा। उस स्ट्रेस की वजह से मेरा सेवन मंथ्स प्रीमेच्योर बेबी हुआ, लेकिन उस टाइम मुझे भी अहसास हुआ कि मैं ये क्या कर रही हूं?'

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो