'मंगल लक्ष्मी' के सेट पर हादसा, ICU में भर्ती क्रू मेंबर के परिवार को क्यों धमका रहे मेकर्स?
TV Show Mangal Lakshmi Crew Injured: कुछ दिन पहले रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' के सेट पर एक गंभीर हादसा हो गया था, जिसमें एक क्रू मेंबर की मौत हो गई थी। अब एक और जानलेवा हादसा टीवी शो 'मंगल लक्ष्मी' के सेट पर हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस दीपिका सिंह स्टारर इस शो के लिए काम करने वाले एक इलेक्ट्रिशियन को करंट लग गया। इस हादसे में इलेक्ट्रिशियन काफी ऊंचाई से नीचे गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि क्रू मेंबर का ICU में इलाज चल रहा है लेकिन उसके परिवार को मेकर्स की तरफ से कथित तौर पर धमकाया जा रहा है।
6 दिसंबर को हुआ था हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका सिंह के टीवी शो 'मंगल लक्ष्मी' के सेट पर काम करने वाले क्रू मेंबर इलेक्ट्रिशियन के साथ यह हादसा बीते 6 दिसंबर को हुआ था। इस हादसे में गंभीर घायल इलेक्ट्रीशियन को एक अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया। इस बात की जानकारी ऑल इंडिया सिने वर्क एसोसिएशन (AICWA) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी।
यह भी पढ़ें: राजस्थान के CM पर क्यों भड़के Sonu Nigam? बोले- जाना है तो आया मत करो
AICWA ने कही FIR की बात
AICWA ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'मंगल लक्ष्मी के सेट पर हुए इस हादसे को दो दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है। मेकर्स लगातार क्रू मेंबर के परिवार को अपना मुंह बंद करने के लिए उन पर दबाव बना रहे हैं। इस हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। ये साफतौर पर लापरवाही का मामला है।'
पोस्ट में आगे लिखा है, 'ऐसा बर्ताव फिल्म सिटी में होने वाली शूटिंग में सेफ्टी को ताक पर रखने का रवैया दिखाता है। लगातार सेट पर हो रहे इन हादसों के बाद भी मेकर्स की तरफ से सेट पर सेफ्टी को लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। अब समय आ गया है कि सरकार इसमें अपनी दखलअंदाजी करे।'
इसी साल शुरू हुआ था शो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रू मेंबर के परिवार को मेकर्स की तरफ से कथित तौर पर लगातार धमकी मिल रही है कि वह सेट पर हुए हादसे के खिलाफ अपना मुंह न खोलें। अगर वह बात नहीं मानेंगे तो उन्हें दी जा रही आर्थिक मदद को बंद कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि दीपिका सिंह का शो 'मंगल लक्ष्मी' कलर्स पर टेलीकास्ट हो रहा है। यह शो इसी साल फरवरी में ऑनएयर हुआ था, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।