whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Deva X Review: शाहिद ने ‘देवा’ बनते ही जीता फैंस का दिल, नेटिज़ेंस बोले ‘ब्लॉकबस्टर हिट’

Deva X Review: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म देवा ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। अब ये जान लेते हैं कि लोगों को कैसी लगी फिल्म, इसके लिए एक नजर डालते हैं एक्स रिव्यू पर...
11:46 AM Jan 31, 2025 IST | Hema Sharma
deva x review  शाहिद ने ‘देवा’ बनते ही जीता फैंस का दिल  नेटिज़ेंस बोले ‘ब्लॉकबस्टर हिट’
Deva X Review

Deva X Review: सिनेमाघरों पर पहले से ही वीर पहाड़िया (Veer Pahadia) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'स्काई फोर्स' (Sky Force) का अच्छा प्रदर्शन चल रहा था। लेकिन अब उसकी उड़ान पर कमान कसने के लिए शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की 'देवा' (Deva) ने धांसू एंट्री मार ली है। फिल्म के ट्रेलर को देख कर ही एक्साइटमेंट डबल हो गई थी, अब तो पूरी फिल्म ही आ गई है तो आप समझ सकते हैं कि शाहिद के फैंस का तो तांता लगा होगा थिएटर के बाहर। आइए एक नजर डालते हैं देवा के एक्स रिव्यू पर और जानते हैं कि ऑडियंस के दिल को छू पाया देवा या नहीं।

Advertisement

कैसा है ऑडियंस का रिएक्शन

सबसे पहले ये जान लेते हैं कि शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की देवा को लेकर फैंस के बीच कैसा रिएक्शन है। साथ ही ये भी की फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 2 घंटे और 36 मिनट की इस फिल्म की बात करें तो फैंस की ओर से अच्छा ही रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब ये देख लेते हैं की क्या कहती है जनता जनार्दन...

यह भी पढ़ें: Ashram 3 Part 2 की रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब आ रहे हैं ‘निराला बाबा’

Advertisement

शाहिद की एक्टिंग की हुई तारीफ

शाहिद कपूर ने एक उग्र और शांत पुलिस वाले के रूप में करियर-परिभाषित प्रदर्शन किया है, और रोशन एंड्रयूज ने एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर पेश किया है! तीव्रता, देवा अवश्य देखें।

Advertisement

अच्छा ड्रामा और रोमांच का कॉम्बिनेशन है

देवा हाई वोल्टेज थ्रिलर फिल्म पहले भाग में - अच्छा ड्रामा और रोमांच। दूसरे भाग में - किक + क्लाइमेक्स है। वर्ड ऑफ माउथ को इस फिल्म को पागलपन के अगले स्तर तक ले जाना चाहिए। शाहिद कपूर ने एक बार फिर अपने अभिनय का स्तर ऊंचा उठाया है।

कबीर सिंह की नकल है

इस फिल्म का कोई तर्क नहीं है कि रिश्वत लेने के लिए एक पुलिस दूसरे पुलिस को मार देती है, वस्तुतः फिल्म में ऐसे  का उपयोग किया गया है। शाहिद कपूर ने फिल्म में कबीर सिंह की नकल की है, कृपया इसे रोकें। पूजा हेगड़े का अभिनय अच्छा है। गाने खराब हैं।

पूजा हेगड़े के लुक की हुई तारीफ

फिल्म में पूजा हेगड़े के लुक की भी काफी तारीफ हुई। उन्होंने इस मूवी में जर्नलिस्ट का रोल प्ले किया है।

एक्टिंग की भी तारीफ हुई है।

यह भी पढ़ें: Netflix पर रिलीज होते ही पुष्पा 2 ने बनाया रिकॉर्ड, ये 6 फिल्में भी कर रहीं ट्रेंड

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो