Digvijay Rathi हुए बेघर, Bigg Boss 18 में फिर हुआ खेला?
Bigg Boss 18: सलमान खान का पॉपलुर शो बिग बॉस 18 फिर से चर्चा में आ बना हुआ है। शो अपने फिनाले की ओर जा रहा है और विनर के लिए हर कोई दिमाग से गेम खेल रहा है, लेकिन इस बीच अब शो में खेला हो गया है। जी हां, सलमान खान के शो से दिग्विजय राठी (Digvijay Rathi) बेघर हो गए हैं। जैसे ही ये खबर सामने आई, तो सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई। हर कोई इस पर रिएक्ट करने लगा।
बिग बॉस ने दिया टास्क
दरअसल, बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक्स अकाउंट BiggBoss_Tak ने शो से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है। इसको लेकर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि बिग बॉस ने बॉटम 6 के कंटेस्टेंट से किसी एक का नाम बताने को कहा जिसे बाहर होना चाहिए। इसमें चुम, करणवीर, चाहत, दिग्विजय ने यामिनी का नाम लिया। शिल्पा ने एडिन का नाम लिया और रजत, विवियन, अविनाश, सारा, कशिश, ईशा, एडिन और यामिनी ने दिग्विजय का नाम लिया।
शो के लेटेस्ट एपिसोड में होगा खेला
इससे दिग्विजय को भारी नुकसान हुआ और उन्हें शो से बेघर कर दिया गया है। हालांकि अब पूरे खेला क्या हुआ है वो तो शो के आने वाले एपिसोड में ही पता लगेगा। गौरतलब है कि बिग बॉस ने शो में एक नया टास्क रखा था। हाल ही में आए शो से जुड़े अपडेट के ट्वीट के हिसाब से बिग बॉस ने श्रुतिका से काम के आधार पर घरवालों की रेकिंग करने के लिए कहा था, जिसमें चाहत पांडे, कशिश, ईशा सिंह, दिग्विजय, एडिन और यामिनी बॉटम 6 में थे।
लोगों में हो रही बातें
हालांकि अब दिग्विजय शो से बाहर हो गए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी हलचल बढ़ गई है। लोग इसके बारे में चर्चा कर रहे हैं कि शो में क्या हुआ है। गौरतलब है कि शो अपने फिनाले के करीब है, तो कुछ ना कुछ तो खेला होगा ही।
यह भी पढ़ें- भगदड़ में घायल बच्चे से मिलने पहुंचे Pushpa 2 के डायरेक्टर, पीड़ित का लिया हाल, दान किए इतने लाख