Eisha Singh की Avinash के साथ ये हरकत मां को नहीं आई पसंद, बोलीं- हमें बहुत बुरा लगा
Eisha Singh Mother Interview: बिग बॉस 18 में अब फिनाले काफी नजदीक आ गया है। शो को खत्म होने में सिर्फ 2 हफ्तों का समय बचा है। ऐसे में अब कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ उनके घरवालों ने भी कमर कस ली है। फैमिली वीक की शुरुआत हो चुकी है जिसमें ईशा, अविनाश, चाहत की मां घर से अंदर गईं और अपने-अपने फैमिली मेंबर्स को अपनी तरफ से सुझाव देकर आए। इस दौरान अपनी मां को देखकर ईशा सिंह भी जोर-जोर से रोने लगीं। अब ईशा सिंह की किस हरकत पर उनकी मां को बुरा लगा वो उन्होंने एक इंटरव्यू में बताई है।
ईशा की किस हरकत पर मां को आया गुस्सा
टेली मसाला के साथ इंटरव्यू में ईशा सिंह की मां से जब पूछा गया कि ईशा ने हाल ही में अविनाश मिश्रा से कशिश कपूर को लेकर कुछ सवाल पूछ डाले थे, तो इस पर उनका क्या कहना है। इस पर ईशा सिंह की मां ने अविनाश की साइड लेते हुए कहा कि उन्हें खुद बहुत ज्यादा बुरा लगा कि ईशा ने अपने दोस्त अविनाश पर विश्वास नहीं किया और उल्टा उससे सवाल पूछ डाले। ईशा की मां रेखा जी ने कहा कि हमें समझ में ही नहीं आया कि ईशा ने ऐसा क्यों किया। उनकी इस हरकत के बाद हमें बहुत बुरा लगा। ईशा की मां ने ये भी कहा कि वो ईशा से मिलेंगी तो उनसे इस बारे में बात जरूर करेंगी।
ईशा-अविनाश की दोस्ती पर रिएक्शन
इसके अलावा उन्होंने ईशा और अविनाश के बीच की बॉन्डिंग पर भी अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा कि ईशा और अविनाश की दोस्ती एकदम सच्ची है और अगर ऐसा हुआ कि ईशा को अविनाश के लिए दोस्त से ज्यादा कोई फीलिंग आई तो वो अपनी बेटी के साथ हैं। लेकिन जितना वो अपनी बेटी को जानती हैं ईशा अविनाश के साथ वैसी ही हैं जैसे कि वो बचपन से अपने भाइयों के साथ रही हैं। अविनाश के साथ ईशा दोस्ती निभा रही हैं।
शालीन को बताया ईशा का दोस्त
काफी समय से ईशा सिंह और उनके 'बेकाबू' कोस्टार शालीन भनोट के बारे में जो अफवाहें फैल रही हैं, उन पर अब ईशा सिंह की मां ने अपनी बात रखी है। एक इंटरव्यू में ईशा की मां ने साफ किया कि शालीन के साथ ईशा का रिश्ता सिर्फ दोस्ती का है। जैसा कि ईशा का नाम उनके हर कोस्टार के साथ जुड़ जाता है, वैसे ही शालीन के साथ भी उसका रिश्ता है। ईशा की मां ने ये भी बताया कि जब भी शालीन फिल्म सिटी आते हैं, तो वह उनसे जरूर मिलते हैं, लेकिन इसके अलावा दोनों के बीच कोई और रिश्ता नहीं है, जैसा कि अफवाहों में कहा जा रहा है।