होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bigg Boss 18 कंटेस्टेंट ने किया One Night Stand? Elvish Yadav के सवालों से घूम जाएगा दिमाग!

Elvish Yadav Podhcast With Nyra Banerjee: पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव ने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपना पॉडकास्ट शुरू किया है जिसे वो होस्ट कर रहे हैं। उनकी पहली गेस्ट बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट रह चुकीं नायरा बनर्जी हैं।
08:07 AM Nov 24, 2024 IST | Himanshu Soni
Podhcast With Elvish
Advertisement

Elvish Yadav Podhcast With Nyra Banerjee: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। एल्विश ने अब अपना खुद का पॉडकास्ट शुरू किया है, जिसे वो होस्ट कर रहे हैं। एल्विश की पहली मेहमान बनी हैं बिग बॉस 18 की एक्स कंटेस्टेंट नायरा बनर्जी जिनसे एल्विश ने ऐसे-ऐसे सवाल किए हैं कि सुनकर आपका दिमाग भी घूम सकता है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

Advertisement

एल्विश के पॉडकास्ट से मिला सरप्राइज

दरअसल एल्विश यादव के इस पॉडकास्ट का नाम है- 'फॉडकास्ट विद एल्विश'। इस पॉडकास्ट में एल्विश अपने मेहमानों से ऐसे-ऐसे सवाल करने वाले हैं कि सामने बैठा कंटेस्टेंट गुस्से से लाल हो जाए। अपने चिर-परिचित अंदाज में एल्विश अपने गेस्ट को रॉस्ट करने वाले हैं। उनका ये पॉडकास्ट हर गुरुवार को शाम 5 बजे आएगा। इस बार एल्विश यादव की पहली मेहमान बनी हैं बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट रह चुकीं नायरा बनर्जी, जिनसे एल्विश काफी बोल्ड और तीखे सवाल करते हुए नजर आए हैं।



नायरा से एल्विश ने पूछे तीखे सवाल 

एल्विश के पहले पॉडकास्ट का पहला प्रोमो जारी कर दिया गया है। इस प्रोमो में नायरा बनर्जी से एल्विश कुछ सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं। एल्विश सबसे पहले नायरा से पूछते हैं कि उन्हें बंगाली जादू आता है फिर भी वो बिग बॉस से इतनी जल्दी बाहर हो गईं। इसके बाद एल्विश नायरा को कहते हैं कि मुझे आपसे मिलने से आपके मैनेजर ने रोक दिया, उसने कहा कहा कि मैडम अभी वन नाइट स्टैंड में बिजी हैं। एल्विश के इस सवाल को सुनकर नायरा के चेहरे पर शॉकिंग एक्सप्रेशन्स आ गए। इसके बाद एल्विश उन्हें कहते हैं कि सनी लियोनी से आपने कुछ नहीं सीखा क्या।

Advertisement

मेहमानों को गुस्सा दिलाएंगे एल्विश

इस पॉडकास्ट के प्रोमो में एल्विश का दावा है कि उनके मेहमानों को काफी गुस्सा आने वाला है और वो उन्हें अपने सवालों से गुस्सा दिलाएंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एल्विश नायरा से पूछते हैं कि आपके इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वोट आपको 150 भी नहीं आए। इसके बाद एल्विश नायरा से कहते हैं कि वो सारे आपके रात वाले फॉलोअर्स ही हैं।

यह भी पढ़ें: oops मोमेंट का शिकार हुईं Karisma Kapoor, गिरते-गिरते बचीं एक्ट्रेस, वीडियो हुआ वायरल

Open in App
Advertisement
Tags :
Elvish Yadavnyraa banerjee
Advertisement
Advertisement