whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या Rhea Chakraborty ने Roadies XX में कर ली सगाई? कंटेस्टेंट ने पहनाई रिंग तो खुशी से नाचे दूसरे गैंगलीडर्स

Rhea Chakraborty in Roadies XX: रोडीज 20 की गैंगलीडर रिया चक्रवर्ती को एक कंटेस्टेंट ने रिंग पहना दी, जिसके बाद दूसरे गैंगलीडर खुशी ने नाचने लगे।
11:39 AM Feb 03, 2025 IST | Himanshu Soni
क्या rhea chakraborty ने roadies xx में कर ली सगाई  कंटेस्टेंट ने पहनाई रिंग तो खुशी से नाचे दूसरे गैंगलीडर्स
Rhea Chakraborty in Roadies XX

Rhea Chakraborty in Roadies XX: एमटीवी के शो रोडीज 20 में चारों गैंगलीडर्स इन दिनों अपनी-अपनी टीम में एक से बढ़कर एक रोडीज चुन रहे हैं। फिलहाल कंटेस्टेंट्स के ऑडिशन चल रहे हैं, जिसमें वो अपना टैलेंट दिखाकर गैंगलीडर्स को इंप्रेस कर रहे हैं। शनिवार और रविवार को धमाकेदार एपिसोड आया जिसमें कुछ कंटेस्टेंट्स की जर्नी ने काफी इमोशनल कर दिया। इसी बीच एक कंटेस्टेंट ने तो चार गैंगलीडर्स में से एक रिया चक्रवर्ती को रिंग ही पहना दी, जिसके बाद एक्ट्रेस के लिए एक वक्त पर काफी अजीब मूमेंट हो गया। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

Advertisement

कंटेस्टेंट रोहित ने किया इंप्रेस

उत्तराखंड से आए कंटेस्टेंट रोहित सिंह ने चारों गैंगलीडर्स को अपने डांस से पहले तो प्रभावित किया। उन्होंने डांस करते-करते ही एंट्री की और सभी को डांस करने पर मजबूर कर दिया। रोहित ने इसके बाद अपनी फिटनेस का जलवा दिखाया। हालांकि उनके साथ एक पावरलिफ्टर आए थे जिन्होंने अपनी स्ट्रेंथ से रोहित को बीट कर दिया। लेकिन उन्होंने भी हार नहीं मानी और एक के बाद जजिस द्वारा दिए गए टास्क को परफॉर्म करते रहे। रोहित ने अपने जज्बे से चारों गैंगलीडर्स को उनके लिए बजर दबाने के लिए मजबूर कर दिया।

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rannvijay (@rannvijaysingha)

Advertisement

रोहित ने रिया को पहनाई रिंग

नेहा धूपिया और रिया की टीम ने रोहित के लिए हाईएस्ट बिड करके उन्हें अपनी गैंग में शामिल कर लिया। अब सवाल था कि रोहित नेहा या रिया में से किसकी गैंग में शामिल होंगे। रिया और नेहा ने मिलकर डिसाइड किया कि रोहित रिया की गैंग में जाएंगे। लेकिन उससे पहले नेहा ने कहा कि वो रोहित के साथ एक डांस परफॉर्मेंस दे दें। इसके बाद रिया ने रोहित के साथ बेहतरीन डांस किया। एक साथ दोनों के डांस ने मैजिक क्रिएट कर दिया।

इसी दौरान डांस करने की वजह से रिया के हाथ से उनकी रिंग निकलकर नीचे गिर गई, जिसे मौका मिलते ही रोहित ने उठा लिया और सीधे रिया के हाथ में रिंग पहना दी। इसके बाद रणविजय और नेहा जोर-जोर से हंसने लगे और ऐसा दिखाने लगे जैसे रिया की सगाई हो गई है। इसके बाद रिया ने साफ किया कि रोहित उनके लिए भाई जैसे हैं, लेकिन तब तक मजाक मजाक में बाकी गैंगलीडर्स रिया को इस मामले को लेकर छेड़ छुके थे।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss बन गया Celebrity Masterchef, तेजस्वी और Archana Gautam में हुई तू-तू मैं-मैं

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो