Bigg Boss 18 की होस्ट बनने के बाद जज की कुर्सी संभालेंगी Farah Khan? एक और रियलिटी शो में मिला काम
Farah Khan: बॉलीवुड की मशहूर कोरिओग्राफर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फराह खान हाल ही में 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) होस्ट करते हुए नजर आई थीं। फराह खान की होस्टिंग के अभी तक चर्चे हो रहे हैं। सलमान खान (Salman Khan) की गैर-मौजूदगी से फराह खान ने फैंस को निराश नहीं होने दिया। ऐसे में अब फैंस उन्हें फिर से शो में देखने के लिए बेताब हैं। अब बिग बॉस में उनकी वापसी होगी या नहीं, ये तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन जल्द ही फराह खान एक बड़े रियलिटी शो में नजर आ सकती हैं।
अब इस शो की जज बनेंगी फराह खान?
फराह खान न सिर्फ कामयाब हैं बल्कि काफी एंटरटेनिंग भी हैं। उनकी पर्सनालिटी ऐसी है कि जिस भी शो में वो जाती हैं उस शो की TRP आसमान छूने लगती है। ऐसे में फराह को कई शोज में देखने का मौका फैंस को मिलता रहता है। इसी बीच अब खबर आई है कि 'बिग बॉस 18' में होस्टिंग करने के बाद जल्द ही फराह एक बड़े रियलिटी शो में जज की कुर्सी पर बैठी दिखाई दे सकती हैं। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, फराह खान को अब 'मास्टरशेफ इंडिया' (MasterChef India) के अपकमिंग सीजन को होस्ट और जज करने का मौका मिल सकता है।
'मास्टरशेफ इंडिया' के नए सीजन का मिला ऑफर?
'मास्टरशेफ इंडिया सीजन 9' (MasterChef India season 9) के साथ टीवी पर लौटने वाला है। इस शो में मेकर्स जज की तलाश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि फराह खान को 'मास्टरशेफ इंडिया सीजन 9' के लिए अप्रोच किया गया है। मेकर्स इस तैयारी में हैं कि फराह इस शो में जज बनकर आ जाएं। उनकी एंट्री से ये सीजन और भी मजेदार हो सकता है क्योंकि शो में और भी कई मशहूर हस्तियों के आने की उम्मीदें हैं। वहीं, इस कुकिंग शो की जज बनकर फराह को भी काफी फायदा होगा।
यह भी पढ़ें: Video: जिस चक्कर में हुए अरेस्ट, वही हरकत दोहराते दिखे Allu Arjun? कपड़ों से मिला सबूत
क्या कन्फर्म हुई 'मास्टरशेफ इंडिया' में फराह खान की एंट्री?
फराह खान अपने ओपिनियन बड़े ही खुलकर रखती हैं। बिग बॉस में भी उन्होंने कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई थी। वहीं, जब उन्हें किसी की तारीफ भी करनी हो वो उसमें भी कंजूसी नहीं करतीं। इसके अलावा वो जिस तरह से अपनी बात रखती हैं वो इतना दिलचस्प होता है कि सामने वाला भी सुनने पर मजबूर हो जाता है। इसीलिए शायद उन्हें इस शो के लिए अप्रोच किया गया होगा। हालांकि, अभी तक ये कन्फर्म नहीं हुआ है कि फराह खान ने 'मास्टरशेफ इंडिया सीजन 9' के लिए हामी भरी है या नहीं।