whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'वो ट्रेन में...', Shilpa Shirodkar को 'छैया छैया' के लिए कास्ट ना करने पर बोलीं Farah Khan

Farah Khan, Shilpa Shirodkar: शिल्पा शिरोडकर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई कमाल की फिल्में दी हैं। हाल ही में फराह खान ने शिल्पा को लेकर बात की है।
05:43 PM Feb 02, 2025 IST | Nancy Tomar
 वो ट्रेन में      shilpa shirodkar को  छैया छैया  के लिए कास्ट ना करने पर बोलीं farah khan
Farah Khan, Shilpa Shirodkar

Farah Khan, Shilpa Shirodkar: शिल्पा शिरोडकर हाल ही में सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में नजर आई थीं। इस दौरान शिल्पा ने खूब लाइमलाइट चुराईं और उनके बारे में खूब बातें भी हुईं। शिल्पा शिरोडकर हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। 90 के दशक में बॉलीवुड में उनका सिक्का चलता था। शिल्पा शिरोडकर हमेशा ही अपने ग्लैमर के लिए चर्चा में रही हैं। वहीं, अब फराह खान ने शिल्पा शिरोडकर को 'छैया-छैया' गाने में कास्ट ना करने पर बात की है। आइए जानते हैं कि फराह ने क्या कहा?

Advertisement

फराह खान ने बताई वजह

दरअसल, हाल ही में फराह खान ने अपने यूट्यूबर चैनल पर करणवीर मेहरा के साथ शिल्पा शिरोडकर को 'छैया छैया' गाने से निकालने पर बात की। इस दौरान फराह ने कहा कि उस वक्त मैं 'छैया छैया' के लिए शिल्पा के पास गई थी, लेकिन वो उस टाइम कम से कम 100 किलो की थी और मैं सोच रही थी कि ये ट्रेन में कैसे चढ़ेगी? और अगर वो चढ़ गई तो शाहरुख खान कहां खड़े होंगे?

Advertisement

मलाइका को मिला था गाना

इसलिए शिल्पा को इस गारे के लिए कास्ट नहीं किया गया था और शिल्पा शिरोडकर को इस गाने में कास्ट ना करने के बाद फराह ने इस गाने के लिए मलाइका अरोड़ा को कास्ट किया था। बता दें कि इस गाने को क्लासिक कल्ट में गिना जाता है और इसी गाने से मलाइका रातोंरात स्टार बन गई थीं। हर जगह मलाइका के चर्चे हो रहे थे। इस गाने में मलाइका के डांस को खूब पसंद किया गया था।

Advertisement

प्रीति जिंटा और मनीषा कोइराला

इसी के साथ अगर फिल्म की बात करें तो शाहरुख खान की फिल्म 'दिल से' में उनके अलावा प्रीति जिंटा और मनीषा कोइराला भी लीड रोल में थे। इस फिल्म का निर्देशन मणि रत्नम में किया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन ये क्लासिक कल्ट मूवीज में शामिल हो गई थी।

यह भी पढ़ें- भारत छोड़ने की वजह ‘आध्यात्म’ नहीं, तो क्या? Mamta Kulkarni के फिर बदले बोल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो