whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक्शन, ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी से OTT पर मचेगी धूम, फरवरी में धड़ाधड़ रिलीज होंगी 6 फिल्में

February OTT Release: फरवरी के महीने में ओटीटी पर एक के बाद एक बॉलीवुड फिल्में रिलीज होंगी। वरुण धवन से लेकर सान्या मल्होत्रा, उर्वशी रौतेला और कियारा आडवाणी की फिल्में ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं।
05:21 PM Jan 31, 2025 IST | Ishika Jain
एक्शन  ड्रामा  रोमांस और कॉमेडी से ott पर मचेगी धूम  फरवरी में धड़ाधड़ रिलीज होंगी 6 फिल्में
February OTT Release File Photo

February OTT Release: फरवरी का महीना आप सभी के लिए बेहद एक्साइटिंग होने वाला है। इसलिए नहीं क्योंकि वैलेंटाइन आएगा, बल्कि इसलिए क्योंकि फरवरी में एक के बाद एक जबरदस्त फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। ओटीटी पर एक्शन, ड्रामा, रोमांस और थ्रिलर हर तरह का मसाला मिलने वाला है। तो चलिए जानते हैं कब, किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन-सी फिल्म स्ट्रीम होगी?

Advertisement

Mrs.

सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) की अपकमिंग फिल्म Mrs. 7 फरवरी को Zee5 पर स्ट्रीम होने वाली है। इस फिल्म में सान्या एक हाउस वाइफ का रोल प्ले करती हुई नजर आएंगी। एक लड़की शादी के बाद ससुराल में होने वाली कौन-सी परेशानियों का सामना करती है? और समाज की लड़की से क्या उम्मीदें होती हैं? वो सब एक्ट्रेस इस फिल्म में दर्शाती हुई नजर आएंगी।

Advertisement

Advertisement

The Mehta Boys

'द मेहता बॉयज' (The Mehta Boys) प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक ऐसी कहानी दिखाई जाएगी जो लगभग हर हिंदुस्तानी घर में देखने को मिलती है। बाप-बेटे के बीच अलग ओपिनियन को लेकर उनके रिश्ते में जो समस्याएं आती हैं वो इस फिल्म में दिखाया जाएगा। फिल्म में अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary), बोमन ईरानी (Boman Irani) और श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhry) लीड रोल में नजर आएंगे। 7 फरवरी को ही ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देगी।

Game Changer

पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'गेम चेंजर' भी प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। 14 फरवरी को इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को ओटीटी पर लाया जा रहा है। फिल्म में राम चरण (Ram Charan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani), प्रकाश राज और मुरली शर्मा जैसे स्टार मौजूद हैं। राम चरण और कियारा आडवाणी को पहली बार साथ में स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

Daaku Maharaj

थिएटर्स के बाद 'डाकू महाराज' भी ओटीटी पर तहलका मचाने के लिए तैयार है। साउथ के पॉपुलर एक्टर नंदमुरी बालाकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है। इस फिल्म के कलाकारों की एक्टिंग काफी ज्यादा पसंद की जा रही है। उर्वशी रौतेला की इस फिल्म को 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।

Baby John

'बेबी जॉन' साल 2024 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी। सिनेमाघरों के बाद अब इस फिल्म को ओटीटी पर उतरा जा रहा है। वरुण धवन (Varun Dhawan), कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) की इस एक्शन ड्रामा फिल्म को 28 फरवरी को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Roadies के सेट पर Neha Dhupia हुईं बेहोश, खुद बताई चक्कर आने की वजह

Dhoom Dhaam

यामी गौतम (Yami Gautam), प्रतिक गांधी (Pratik Gandhi) और एजाज खान (Eijaz Khan) की फिल्म 'धूम धाम' भी 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। ये एक रोमांटिक फिल्म है, जो वैलेंटाइन पर रिलीज के लिए एक दम परफेक्ट है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो