whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Exclusive: Elvish Yadav, कलर्स और Bigg Boss पर भड़के FWICE अध्यक्ष, Laughter Chef 2 को लेकर रखी खास मांग

Elvish Yadav Controversy: FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने News 24 से बातचीत में 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में एल्विश यादव की मौजूदगी पर सवाल उठाए हैं। साथ ही कलर्स चैनल की निंदा की है।
06:45 PM Feb 18, 2025 IST | Ishika Jain
exclusive  elvish yadav  कलर्स और bigg boss पर भड़के fwice अध्यक्ष  laughter chef 2 को लेकर रखी खास मांग
FWICE President BN Tiwari File Photo

Elvish Yadav Controversy: पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों काफी विवादों में फंसे हुए हैं। एक तरफ पुलिस सुरक्षा को लेकर झूठा दावा, दूसरी तरफ चुम दरांग (Chum Darang) को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उनकी मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। ये पहली बार नहीं है जब एल्विश यादव किसी कंट्रोवर्सी में फंसे हों। उनका विवादों से गहरा नाता है। हालांकि, बड़े से बड़े विवाद में फंसने के बाद भी उनकी पॉपुलैरिटी पर जरा भी असर नहीं पड़ रहा, उल्टा एल्विश यादव एक के बाद एक बड़े प्रोजक्ट का हिस्सा बनते जा रहे हैं।

Advertisement

एल्विश यादव के खिलाफ FWICE ने लिखा पत्र

इसी बीच अब एल्विश यादव को 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' (Laughter Chefs 2) से बाहर करने की मांग की जा रही है। FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने खास कलर्स चैनल के CEO को लेटर भेजा है और एल्विश यादव को प्रमोट करने के लिए चैनल पर ऑब्जेक्शन उठाया है। FWICE ने एल्विश यादव का प्रचार करने के लिए वायाकॉम 18 की कड़ी निंदा की है। चुम दरांग और वेनम रेव पार्टी जैसे केस को आधार बनाते हुए FWICE ने एल्विश पर आरोप लगाया है कि उनके कारण देश की युवा पीढ़ी उनसे गलत इन्फ्लुएंस हो सकती है और गैर-कानूनी एक्टिविटीज में पड़ सकती है।

FWICE के अध्यक्ष ने एल्विश को लेकर News 24 को दिया बयान

अब FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने 'न्यूज 24' से खास बातचीत में इस मुद्दे पर बात करते हुए एल्विश की कास्टिंग पर कलर्स चैनल की आलोचना की है। बीएन तिवारी ने कहा है कि एल्विश यादव पर कई केस चल रहे हैं और उन्हें इस तरह प्रमोट करना बिल्कुल गलत होगा। इसके लिए फेडरेशन उनके विरोध में खड़ा है क्योंकि एल्विश जैसे लोगों के शो में शामिल होने से समाज तक गलत मैसेज जाता है। इसके साथ ही उन्होंने साफ-साफ कहा कि एल्विश यादव के केस में किसी भी तरह का कोई भी एक्सक्यूज माफ नहीं किया जाएगा। इसका कारण ये है कि एल्विश की तरफ से ऐसा बर्ताव लगातार सामने आ रहा है।

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ें: Hina Khan का अस्पताल से वीडियो आया सामने, हाथ पर दिखा बैंडेज; क्या बोलीं एक्ट्रेस?

FWICE ने की एल्विश यादव और कलर्स की निंदा

बीएन तिवारी ने कहा कि बिग बॉस के घर में भी एल्विश ने मीडिया संग बदतमीजी की थी। चुम दरांग पर आपत्तिजनक बयान दिया और सांप के साथ खेलना या उसके साथ फोटो खिंचवाना, अगर उनके लिए हीरो ये है, तो कलर्स चैनल हमारे के लिए हीरो नहीं है। न ही बिग बॉस हमारे लिए हीरो नहीं है। सबके खिलाफ फेडरेशन खड़ी है। दोबारा ऐसे किसी भी शख्स को इनकरेज किया जाता है, तो फेडरेशन उस पर एक्शन लेगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो