Salman Khan को मारने के लिए की थी फायरिंग, पुलिस पूछताछ में शूटर्स का बड़ा खुलासा
Salman Khan Firing Case: बीते संडे यानी 14 अप्रैल को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर पर सुबह फायरिंग हुई थी। इस केस में पुलिस ने बेहद तेजी से जांच की है। वहीं, मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि शूटर्स ने सलमान खान को मारने के इरादे से उनके घर पर फायरिंग की थी।
फायरिंग के बाद भाग रहे थे आरोपी
बता दें कि इस केस में पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया था। मंगलवार को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने स्थानीय अदालत को बताया कि गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को मारने के इरादे से उनके घर के बाहर गोलीबारी की थी।
गुजरात से अरेस्ट हुए आरोपी
बिहार के रहने वाले आरोपी विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) ने रविवार सुबह बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी और इसके बाद दोनों आरोपी भाग रहे थे, लेकिन सोमवार देर रात उन्हें गुजरात के कच्छ जिले के माता नो मध गांव से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उन्हें मुंबई लाया गया।
पुलिस ने की 14 दिनों की हिरासत की मांग
पुलिस के अनुसार, जब इन लोगों ने फायरिंग की तो उस टाइम विक्की गुप्ता बाइक चला रहा था और सागर पाल पीछे बैठा था, जिसने सलमान के घर पर फायरिंग की। वहीं, आज मंगलवार को दोनों को एक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। बता दें पुलिस ने दोनों आरोपियों के लिए 14 दिनों की हिरासत की मांग की है, जिसमें पुलिस ने साजिश का पता लगाने और घटना के पीछे के मास्टरमाइंड की पहचान को आधार बनाया है।
सलमान के अलावा कोई और तो नहीं था टारगेट?
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान फायरिंग करने की बात को स्वीकार किया है। वहीं, पुलिस ने अपने रिमांड नोट में कहा है कि जांच करने के लिए आरोपी की हिरासत की आवश्यकता है, जिससे पता लग सके कि क्या आरोपियों ने लमान खान के अलावा किसी और पर हमला करने की योजना थी? इतना ही नहीं बल्कि पुलिस ने साफ किया है कि अभी तक फायरिंग में यूज होने वाली गन बरामद नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी हसीना की खूबसूरती पर फिदा हुए Munawar Faruqui, बोले- हाय….