Netflix से Prime Video तक, Google पर इस साल सबसे ज्यादा सर्च हुईं ये वेब सीरीज
Google Most Searching Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस पूरे साल कई वेब सीरीज रिलीज हुईं जिन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कुछ वेब सीरीज वो हैं, जो अगले साल 2025 में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इनमें कुछ सीरीज ऐसी भी हैं, जिनके दूसरे पार्ट को अगले साल रिलीज किया जाएगा जिसके लिए फैंस बेकरार हैं। खैर साल 2024 जाने वाला है। ऐसे में हम आपको बताएंगे उन वेब सीरीज के बारे में जिन्हें नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो तक रिलीज किया गया और यह Google पर इस साल सबसे ज्यादा सर्च की जाने वालीं सीरीज बन गईं। आइए देखें पूरी लिस्ट...
पंचायत 3
अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत 3' इसी साल रिलीज हुई थी। जितेंद्र कुमार और नीना गुप्ता स्टारर ये वेब सीरीज इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई। इसे फैंस ने भरपूर प्यार दिया है। बता दें कि इस वेब सीरीज के पहले दो पार्ट्स आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Netflix पर टॉप 5 में ट्रेंड हुई ये फिल्में, अब तक नहीं देखी तो जरूर देखें
हीरामंडी: द डायमंड बाजार
संजय लीला भंसाली अपनी भारी-भरकम बजट वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस साल उन्होंने वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' बनाकर ओटीटी पर डेब्यू किया। मल्टीस्टारर इस वेब सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया। यही वजह है कि हीरामंडी गूगल पर इस साल की सबसे ज्यादा सर्च की गई सीरीज में शामिल है।
मिर्जापुर 3
पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर पॉपुलर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के दो सीजन आ चुके हैं। इस साल 5 जुलाई का तीसरा पार्ट रिलीज हुआ। मिर्जापुर 3 को फैंस ने काफी पसंद किया। ये सीरीज भी इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई है।
कोटा फैक्ट्री 3
जितेंद्र कुमार स्टारर वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' भी अपने तीसरे सीजन के साथ इस साल नेटफ्लिक्स पर लौटी। कोटा शहर में मौजूद IIT इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले बच्चों को किस तरह का मेंटली प्रेशर झेलना पड़ता है, यह इस सीरीज में बखूबी दिखाया गया है। गूगल पर कोटा फैक्ट्री 3 को भी इस साल काफी सर्च किया गया है।
बिग बॉस ओटीटी 3
बिग बॉस की तरह ही 'बिग बॉस ओटीटी' भी दर्शकों को काफी एंटरटेन करता आया है। इस साल बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन आया जिसे लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया। इस सीजन में अनिल कपूर होस्ट की कमान संभालते हुए दिखाई दिए।