Govinda ने करीबी की बेटी से की थी लव मैरिज, पत्नी ने सास के लिए बदली थी आदत
Govinda Birthday: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी। उन्होंने वो फेम पाया जिसके वो हकदार थे। एक्टर ने इस कामयाबी को पाने के लिए काफी संघर्ष किया और अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। आज अभिनेता का बर्थडे है तो इस खास दिन पर हम उनके बारे में और उनकी लव स्टोरी के बारे में जान लेते हैं। सुनीता ने 'चीची' से शादी करने के लिए काफी पापड़ बेले। इस बात का खुलासा खुद एक इंटरव्यू में उन्होंने किया था।
दिलचस्प है लव स्टोरी
गोविंदा अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं। वो अक्सर प्रोफेशनली ही किसी भी इंटरव्यू में बातचीत करते हैं। लेकिन उनकी पत्नी सुनीता उनके बिल्कुल विपरीत हैं जो कुछ भी कहने से झिझकती नहीं हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो गोविंदा के करीबी रिश्तेदार की बेटी हैं। ऐसे में शुरुआत में तो वो दोस्त की तरह मिलते थे, लेकिन बाद में प्यार हो गया।
यह भी पढ़ें: Digvijay Rathi के बाद शॉकिंग डबल एलिमिनेशन, रातों रात दो और कंटेस्टेंट हुए बेघर
सिर्फ 18 की उम्र में की शादी
गोविंदा ने उस समय शादी कर ली थी, जब उनका करियर पीक पर था। सुनीता ने बताया कि सिर्फ 18 साल की उम्र में उन्होंने शादी कर ली थी और 19 की उम्र में वो बेटी टीना की मां बन गई थीं। एक्टर ने शुरुआत में अपनी शादी को सबसे छिपाकर रखा। उन्होंने कहा कि करियर की शुरुआत में वो नहीं चाहते थे कि शादी से काम पर असर पड़े।
गोविंदा से शादी के लिए सुनीता ने किया इस इच्छा का त्याग
गोविंदा की लाइफ बहुत ही सिंपल सी है। इस बात का सबूत तो आपको एक्टर को ही देखकर लग गया होगा। वहीं उनकी पत्नी सुनीता उनके अपोजिट थी और फैशनेबल भी। सुनीता ने बताया कि वो जब अपनी सास से मिली थीं तो साड़ी में पहनी थी। जबकि वो हमेशा मिनी स्कर्ट और शॉर्ट्स पहनती थीं। लेकिन गोविंदा ने कह दिया की हमारे घर में ये नहीं चलता तो उन्होंने प्यार की खातिर अपनी इच्छा का त्याग कर दिया।
यह भी पढ़ें: Digvijay Rathee की बिग बॉस 18 में वापसी, सलमान के सामने गिनाए दुश्मनों के नाम