EXCLUSIVE: अपने लिए कैसे किरदार चुनते हैं Gurmeet Choudhary? कोई रोल चुनने से पहले एक्टर के लिए क्या जरूरी?
Nancy Tomar
Gurmeet Choudhary: पॉपुलर एक्टर गुरमीत चौधरी इन दिनों 'ये काली-काली आंखें' को लेकर सुर्खियों में हैं। जी हां, सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक एक्टर को लेकर तमाम तरह की न्यूज हैं। इस बीच अब गुरमीत ने News24 से बात की। इस एक्सक्लूसिव बातचीत में गुरमीत ने कई बातें बताई। इस दौरान एक्टर ने ये भी बताया कि अपने लिए किसी भी रोल को वो कैसे चुनते हैं। गुरमीत ने बताया कि किसी किरदार को सलेक्ट करने से पहले उनके लिए क्या जरूरी होता है?
क्या बोले गुरमीत?
News24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में गुरमीत ने कहा कि ये स्क्रिप्ट के ऊपर होता है। गुरमीत से जब पूछा गया कि वो ड्रामा या फिर एक्शन कौन-से रोल करना पसंद करेंगे, तो उन्होंने कहा कि ये स्क्रिप्ट पर डिपेंड करता है कि स्क्रिप्ट कौन-सी अच्छी है। उन्होंने कहा कि अगर ड्रामा अच्छा तो वो ड्रामा करना पसंद करेंगे और अगर एक्शन अच्छा है, तो जाहिर है कि वो एक्शन रोल करेंगे।
गुरमीत के लिए क्या जरूरी?
इसके आगे उन्होंने कहा कि सिर्फ एक्शन से मतलब नहीं होता है क्योंकि अगर आप सिर्फ एक्शन देखोगे तो बोर हो जाओगे। गुरमीत ने कहा कि मेरे लिए स्क्रिप्ट बहुत जरूरी होती है। स्क्रिप्ट के बेसिस पर ही समझ आता है कि आप क्या रोल करना चाहते हैं। गौरतलब है कि गुरमीत चौधरी इन दिनों बेहद चर्चा में हैं। एक्टर की 'ये काली-काली आंखें 2' ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है।
रोमांटिक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज
ऐसे में फैंस मजे से इसको देख रहे हैं। इस बारे में भी बात करते हुए गुरमीत ने कहा कि किसी भी बाहरी इंसान के लिए उस जगह आना बेहद मुश्किल होता है, जहां सब पहले से ही अपनी-अपनी जगह बना चुके हैं। इस सीरीज में गुरमीत अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही अगर इसकी कहानी की बात करें तो ये एक रोमांटिक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है।
प्यार, धोखा और जुनून
इस सीरीज में आपको प्यार, धोखा और जुनून देखने को मिलेगा। बता दें कि इस बार सीरीज का दूसरा सीजन आया है, जो दो साल बाद स्ट्रीम किया गया है। इस बार की कहानी पहली से भी ज्यादा मजेदार है और थोड़ी खतरनाक भी लग रही है। कुछ दिनों पहले ही इसका ट्रेलर भी आया था। इस सीरीज में गुरमीत के अलावा श्वेता त्रिपाठी, सौरभ शुक्ला और अरुणोदय सिंह की भी झलक देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें- निमोनिया के बाद अब Saira Banu को क्या हुआ? कैसी है एक्ट्रेस की हालत?