Taarak Mehta के 'सोढ़ी' कहां गायब हो गए? दिल्ली पुलिस शो के कलाकारों से करेगी पूछताछ
Gurucharan Singh Missing Case: टीवी के पॉपलुर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘सोढ़ी’ 22 अप्रैल से गायब हैं। अब तक गुरुचरण सिंह का कोई सुराग नहीं मिला है। जी हां, पुलिस बेहद बारिकी से मामले की जांच कर रही है, लेकिन गुरुचरण का कोई अता-पता नहीं। अब इस केस में एक नया और बड़ा अपडेट सामने आया है। आइए आपको बताते हैं...
शो के कलाकारों से पुलिस करेगी पूछताछ
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि अब दिल्ली पुलिस ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कलाकारों से इस बारे में पूछताछ करेगी। जी हां, पुलिस इस केस की जांच में कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती और 'सोढ़ी' के दोस्तों और फैमिली वालों से भी पूछताछ कर रही हैं, लेकिन कोई कड़ी छूट ना जाए और एक्टर की मानसिक हालत के बारे में जानने के लिए अब पुलिस कलाकारों से भी सवाल करेगी। इससे पुलिस को जांच में मदद मिल सकती है। साथ ही अगर कुछ ऐसा है, जो छूट रहा है उसका भी पता चल सकेगा।
दिल्ली से मुंबई भेजी गई एक टीम
इतना ही नहीं बल्कि इस केस में जांच के लिए एक टीम दिल्ली से मुंबई भी भेजी गई है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गुरुचरण कई चीजों का सामना कर रहे थे। जैसे वो आर्थिक संकट से जूझ रहे थे, जल्द शादी करने वाले थे। इतना ही नहीं बल्कि ये भी सामने आया है कि कुछ दिन से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और वो हाई बीपी की समस्या से गुजर रहे थे। साथ ही वो खाना भी ढंग से नहीं खा रहे थे।
22 अप्रैल से गायब हैं 'सोढ़ी'
बता दें कि 22 अप्रैल से गुरुचरण गायब हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि अभी तक सोढ़ी के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। एक्टर के चाहने वाले परेशान हैं और उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। साथ ही सभी दुआ कर रहे हैं कि वो जल्द ही अपने घर वापस आ जाए।
यह भी पढ़ें- अंडा या ऑमलेट… इस बार क्या पहनने वाली हैं Urfi Javed? लेटेस्ट पोस्ट ने मचाई खलबली