होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

बॉयफ्रेंड पर हुआ शक तो मशहूर एक्‍ट्रेस ने मुक्‍के बरसाकर सुजा द‍िया मुंह, अब हुई ग‍िरफ्तार

Popular Actress Gets Arrested: सिनेमा जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल मशहूर अभिनेत्री पर उसके बॉयफ्रेंड को पीटने का आरोप लगा है जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। क्या है पूरा मामला देखिए रिपोर्ट में।
08:07 PM Aug 22, 2024 IST | Himanshu Soni
Popular Actress Gets Arrested
Advertisement

Hangover Actress Nathalie Fay Gets Arrested: हॉलीवुड फिल्म 'हैंगओवर' की चर्चित एक्ट्रेस नथाली फे के साथ एक बड़ा विवाद जुड़ गया है। दरअसल उन पर अपने बॉयफ्रेंड को चेहरे पर घूंसा मारने यानी मारपीट करने का आरोप लगा है, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक नथाली फे जिनका असली नाम नथाली टॉरडियन है, उन्हें 17 अगस्त को दक्षिण मियामी, फ्लोरिडा में घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कथित तौर पर नथाली ने अपने बॉयफ्रेंड को चोट पहुंचाई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया।

बॉयफ्रेंड के साथ हुई थी लड़ाई

पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक नथाली के बॉयफ्रेंड का नाम ब्रैडी है। ब्रैडी ने पुलिस को बताया कि नथाली ने उसे मियामी डॉल्फिन्स NFL प्रीसीजन गेम के लिए पिकअप करने के लिए बुलाया था। जब वो उसे लेने गया, तो नथाली ने कार में बैठते ही उससे कई सवाल करने शुरू कर दिए जैसे कि वो अब तक कहां था और बार-बार नथाली ये साबित करने की कोशिश कर रही थी कि ब्रैडी उस जगह पर नहीं था जहां उसने होने का दावा किया था।

Advertisement

नथाली ने ब्रैडी को मारा घूसा

रिपोर्ट के मुताबिक ब्रैडी ने कहा कि जब वो नथाली के फोन पर नक्शा देख रहा था, तभी नथाली ने उसे चेहरे पर घूंसा मार दिया। इसके बाद ब्रैडी कार से बाहर निकल गया और उसने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और नथाली को गिरफ्तार कर लिया। ब्रैडी ने अस्पताल जाने से मना कर दिया और कहा कि वो खुद इलाज करवाएगा।

नथाली फे का फिल्मी करियर

"हैंगओवर" में नथाली के किरदार लिसा को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म में वो एक होटल डेस्क अटेंडेंट का रोल निभाती हैं, जो मुख्य किरदारों जैसे ब्रैडली कूपर, एड हेल्म्स, और जैक गैलिफियानाकिस का स्वागत करती है। इसके अलावा नथाली ने "ड्यू डेट" और "ब्लॉन्ड एंड ब्लॉन्डर" जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है। इन फिल्मों में उन्होंने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है जिनमें गैलिफियानाकिस, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, पामेला एंडरसन और डेनिस रिचर्ड्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Stree 2 के सरकटा ने दबाया Shraddha Kapoor का गला, फैंस बोले- ये तो खली का भी निकला बाप

Open in App
Advertisement
Tags :
Nathalie Fay
Advertisement
Advertisement