whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rakhi Sawant ने Hania Aamir को किया चैलेंज, पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने यूं किया रिएक्ट

Hania Aamir Reacts on Rakhi Sawant challenging: ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने हानिया आमिर को चैलेंज किया, तो हानिया ने भी राखी को बेहद मजेदार तरीके से जवाब दिया। आइए जानते हैं कि राखी के चैलेंज पर हानिया ने कैसे रिएक्ट किया?
07:27 PM Jan 21, 2025 IST | Nancy Tomar
rakhi sawant ने hania aamir को किया चैलेंज  पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने यूं किया रिएक्ट
Hania Aamir, Rakhi Sawant

Hania Aamir Reacts on Rakhi Sawant challenging: ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। राखी की हरकतें उन्हें चर्चा में लाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में राखी ने जियो टीवी को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने हानिया आमिर के साथ-साथ पाकिस्तानी स्टार नरगिस और दीदार को डांस-ऑफ के लिए चैलेंज किया। वहीं, अब हानिया ने बेहद मजेदार तरीके से राखी को जवाब दिया है। आइए जानते हैं कि हानिया ने क्या कहा?

Advertisement

हानिया ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल, हानिया आमिर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हानिया ने राखी को कमाल का जवाब दिया है। हानिया ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें आप देख सकते हैं कि हानिया एक्ट कर रही हैं और पीछे से राखी की आवाज आ रही है, जिसमें वो कह रही है कि हानिया, दीदार और नरगिस सबको लेकर आओ।

हानिया ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो में राखी ने कहा कि इन तीनों को मैं धो डालूंगी। कुंडी ना खड़काओ राजा, सीधा अंदर आओ राजा, पाकिस्तानी गानों पर डांस करते हैं। राखी के इस वाइस ओवर पर हानिया ने बेहद मजेदार तरीके से एक्ट किया है और वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि राखी जी एन आइकन। वहीं, हानिया का ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने इस पर कमेंट्स किए।

Advertisement

Advertisement

यूजर्स ने किए कमेंट्स 

एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि हानिया रॉक्ड राखी शॉक्ड। दूसरे यूजर ने कहा कि हानिया ने बढ़िया जवाब दिया है। तीसरे यूजर ने कहा कि ये तो बहुत ही खतरनाक हो गया। चौथे यूजर ने कहा कि क्या जवाब दिया है। एक और यूजर ने लिखा कि मजा ही आ गया। एक अन्य ने लिखा कि सुपर जवाब है। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने हानिया के वीडियो पर किए हैं।

फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं हानिया

इसके अलावा अगर हानिया आमिर की बात करें तो हानिया पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। इंडिया में भी हानिया के खूब चाहने वाले हैं और लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं। हानिया को उनके काम और खूबसूरती दोनों के लिए जाना जाता है। हानिया सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और फैंस भी उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हानिया के पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट्स करते हैं और खूब लाइक भी करते हैं।

यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan को कहां-कहां लगी चोट? डिस्चार्ज होते ही वीडियो में मिले सबूत

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो