कैंसर का दर्द झेल रहीं Hina Khan के पोस्ट ने रुला दिया, बोलीं- कोई मुझे तोड़ नहीं सकता
Hina Khan Emotional Post: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं। वो लगातार अपने फैंस को अपने हेल्थ से जुड़े अपडेट्स शेयर करती ही रहती हैं। हिना की हिम्मत और साहत के लिए उन्हें हर तरफ से सराहा जाता है। अब हिना खान ने अपने एक और पोस्ट से अपने बेजोड़ जज्बे का उदाहरण दिया है। हिना खान के इस पोस्ट को देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। चलिए आपको बताते हैं हिना खान ने अपने पोस्ट में क्या कुछ कहा है?
हिना खान ने तस्वीर की शेयर
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें कुछ लिखा हुआ है। हिना खान ने इस पोस्ट के जरिए अपने सभी फैंस को अपनी हिम्मत दिखाई। कैंसर के तीसरे स्टेज में होने के बाद भी हिना के चेहरे से स्माइल कभी नहीं जाती। ना ही हिना की हिम्मत कभी भी जवाब देती है। इस तस्वीर में भी बस ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। हिना ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें लिखा हुआ है कि- 'जब तक ऊपरवाला है तब तक धरती पर कोई नहीं है जो मुझे तोड़ सके।' हिना ने इस पोस्ट के जरिए ये बताने की कोशिश की है कि वो हार नहीं मानने वाली हैं। वो लगातार इन हालातों से लड़ती रहेंगी।
हिना ने फैंस को दिया अपडेट
हिना ने इसी बीच अपना काम करना नहीं छोड़ा है। वो लगातार अपने प्रोजेक्ट्स को शूट कर रही हैं। हाल ही में वो एक सेट पर नजर आईं जहां उन्होंने एक शूट किया। अब ये शूट किस चीज का था, फिलहाल इसे लेकर तो कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस मौके पर स्पॉट हुईं हिना ने अपनी सेहत को लेकर अपडेट भी दिया है। इस दौरान का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में हिना से पैप्स उनकी हेल्थ के बारे में पूछ रहे हैं। हिना खान इस पर जवाब देती हैं, 'मैं ठीक हूं, आप लोग कैसे हैं?' इसके बाद हिना बताती हैं, 'मेरी हेल्थ अच्छी है।' वहीं एक दूसरे वीडियो में हिना कहती हैं, 'मेरी तबीयत शानदार है, आप लोग दुआ करें।'