whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan की लौटी उम्मीद, आंखों में दिखा नूर; फैंस को मिलेगी राहत

Hina Khan: हिना खान ने कैंसर की जंग के बीच एक ऐसी वीडियो शेयर किया है, जो फैंस को हिम्मत दे रहा है। एक्ट्रेस के चेहरे की चमक लौट आई है।
01:27 PM Jan 31, 2025 IST | Ishika Jain
कैंसर से जूझ रहीं hina khan की लौटी उम्मीद  आंखों में दिखा नूर  फैंस को मिलेगी राहत
Hina Khan File Photo

Hina Khan: पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने बीते कुछ समय में काफी कुछ झेला है। उनकी पर्सनल लाइफ में जो तूफान आया उसे देखकर फैंस भी घबरा गए। हिना को ब्रेस्ट कैंसर से लड़ते हुए पूरे हिंदुस्तान ने देखा है। किस तरह जब उन्हें कैंसर से पीड़ित होने की खबर मिली तो वो टूट गई थीं। धीरे-धीरे हिना की मुश्किलें तब और बढ़ीं, जब इस बीमारी के कारण उनके बाल झड़ने लगे। एक वक्त ऐसा भी आया था कि हिना खान के सिर पर तो क्या, उनकी पलकों पर भी एक भी बाल नहीं बचा था।

Advertisement

जब झड़ गए थे हिना की पलकों तक के बाल

खुद हिना ने करीब 15 हफ्ते पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर कर दिखाया था कि उनकी पलकों पर बस एक आईलैश बाकी है। कीमो से बाकी सब झड़ चुकी हैं और वो इकलौती आईलैश हिना के लिए मोटिवेशन थी। एक्ट्रेस को इस तरह से देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए थे। आइब्रो और आईलैश की तस्वीरें देखकर फैंस तक हिना के दिल में झांक पा रहे थे। वहीं, अब एक्ट्रेस हिना खान रिकवरी के रास्ते पर हैं। उनका ट्रीटमेंट अच्छे से चल रहा है।

अब वापस लौटा हिना के चेहरे का नूर

साथ ही हिना खान की जिंदगी में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दे दी है। उनके गम पीछे छूट रहे हैं और एक बार फिर लाइफ उन्हें मुस्कुराने का मौका दे रही है। इस बात का सबूत है हिना खान का लेटेस्ट पोस्ट, जो उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया है। दरअसल, हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक स्टोरी शेयर की है। इसमें उन्होंने अपना एक वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में हिना ने अपना चेहरा दिखाया है, जिस पर एक अलग ही नूर नजर आ रहा है। एक्ट्रेस अपनी आंखों पर जूम कर रही हैं। उनकी आंखें देखकर फैंस को अलग ही सुकून मिलेगा।

Advertisement

Hina Khan

Hina Khan

Advertisement

यह भी पढ़ें: रैपर Raftaar की दूसरी पत्नी कौन? शादी की पहली तस्वीर वायरल

आईलैश और आइब्रो के बाल फ्लॉन्ट करती दिखीं हिना खान

दरअसल, अब हिना की आईलैश और आइब्रो के बाल वापस आ रहे हैं। इस वीडियो में हिना उन्हें ही फ्लॉन्ट कर रही हैं और इस दौरान उनके चेहरा पर जो खुशी दिख रही है वो फैंस भी महसूस कर पा रहे हैं। हिना के आईलैश और आइब्रो के बाल वापस आ रहे हैं और इससे उनका कॉन्फिडेंस बूस्ट हो रहा है। एक्ट्रेस पहले से बेहतर फील कर रही हैं, जो उनके ट्रीटमेंट के लिए भी अच्छा है। अब फैंस को भी एक उम्मीद हो गई है कि हिना जल्द ही अपनी बीमारी को हराकर एकदम ठीक हो जाएंगी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो