whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैंसर का दर्द झेल रहीं Hina Khan के फिर छलके आंसू, स्पीच देते हुए क्यों रोने लगीं एक्ट्रेस?

Hina Khan Crying on World Cancer Day: कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना खान हाल ही में अपनी जर्नी बताते-बताते रोने लगीं।
08:02 AM Feb 05, 2025 IST | Himanshu Soni
कैंसर का दर्द झेल रहीं hina khan के फिर छलके आंसू  स्पीच देते हुए क्यों रोने लगीं एक्ट्रेस
Hina Khan Crying on World Cancer Day

Hina Khan Crying on World Cancer Day: विश्व कैंसर दिवस के मौके पर अभिनेत्री हिना खान ने एक इवेंट में हिस्सा लिया और अपने अनुभवों को साझा किया। कैंसर का दर्द झेल रहीं हिना खान इस दौरान स्पीच देते हुए काफी भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू आ गए। हिना फिलहाल ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं और उनका ये सफर लगातार संघर्ष और मुश्किलों से भरा रहा है। शायद यही वजह रही कि वो काफी इमोशनल नजर आईं।

Advertisement

हिना खान के छलके आंसू

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में हिना खान ने बताया कि कैंसर के बारे में रिपोर्ट आने का पल कितना मुश्किल होता है, लेकिन जब उस रिपोर्ट में कुछ नहीं आता तो वो कितनी बड़ी राहत और खुशी की बात होती है। हिना कहती हैं, 'आपको नहीं अंदाजा है कि वो कितना सुखद एहसास होता है जब आपकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है। जब आपके टेस्ट में कैंसर का कोई संकेत नहीं मिलता, तो वो कितनी बड़ी राहत होती है, मुझसे पूछिए, ये कितना मुश्किल है जब आप वो रिपोर्ट पढ़ते हैं।' ये कहते हुए हिना की आंखों में आंसू थे और उनकी आवाज भी काफी भारी हो गई।

Advertisement

स्पीच देते हुए रोने लगीं हिना 

हिना ने कैंसर की जर्नी पर बात करते हुए आगे कहा, 'वो घंटी जिसकी आवाज से आपको ये पता चलता है कि आपकी जांच रिपोर्ट आ चुकी है और डॉक्टर बताते हैं कि कैंसर का पता चला है। उससे भी बड़ी खुशी ये है कि जब रिपोर्ट में कुछ नहीं आता। जब आपकी रिपोर्ट क्लियर होती है तो आपके पैसे और समय की मेहनत बेकार नहीं जाती और ये एक बेहद बड़ी राहत होती है।'

Advertisement

काम को हिना ने रखा जारी 

गौरतलब है इस मुश्किल दौर में भी हिना खान ने अपनी प्रोफेशनल जिंदगी को जारी रखा है। हाल ही में वो शो 'गृह लक्ष्मी' में नजर आईं और इसके अलावा कई एड शूट्स भी करती हैं। उनके फैंस को हमेशा उनके एक्टिव रहने की आदत है, भले ही वो कैंसर का इलाज करवा रही हों। हिना ने छोटे पर्दे पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो से पहचान बनाई थी, जिसमें उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाया था। ये किरदार उन्हें स्टार बना गया था और आज भी लोग उन्हें इसी भूमिका के लिए याद करते हैं।

यह भी पढ़ें: Veer Pahariya का उड़ाया मजाक तो पिट गए मशहूर कॉमेडियन, Sky Force एक्टर ने घटना से झाड़ा पल्ला

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो