कैंसर के इलाज के बीच Hina Khan के पोस्ट को देख फैंस खुश, एक्ट्रेस ने क्यों लिखा 'चलो'
Hina Khan: हिना खान (Hina Khan) के लिए साल 2024 बहुत ही कष्ट पुर्ण रहा। ये वही साल है जब सबकी चहेती एक्ट्रेस ने अपने फैंस को बताया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस के लिए शुरुआत के 6 महीने बहुत ही दर्द भरे थे। हिना लगातार अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी हेल्थ का अपडेट देती रहती हैं। खुशी हो या गम हर मौके पर हिना ने अपनी चाहने वालों से कनेक्शन बनाए रखा, और सपोर्ट करने के लिए उनका धन्यवाद भी दिया। अब हाल ही में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टास्टोरी पर कुछ पोस्ट किए हैं जिन्हें देख उनके फैंस खुश हो गए होंगे।
हिना खान ने दिखाई पासपोर्ट की झलक
हिना खान ने अपनी इंस्टास्टोरी पर पहले तो जुम्मा वाइब के बारे में जिक्र किया और फिर अपने पासपोर्ट और सन ग्लास की झलक दिखाई। हिना ने पासपोर्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'चलो'। इसे देख ये तो आप समझ ही गए होंगे की हिना कहीं जाने के बारे में विचार कर रही हैं।
हालांकि कुछ दिनों पहले तक उनकी हालत इतनी खराब थी कि लोग उनके सही होने की कामना कर रहे थे। ऐसे में ये जान की अब वो ठीक हैं फैंस के बीच खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें: कैंसर का दर्द झेल रहीं Hina Khan की पोस्ट, I Am Married..देख चौंके फैंस
कहां चली हिना खान
अब सवाल ये है कि कैंसर के इलाज के बीच हिना खान कहां जा रही हैं। दरअसल वो अबु धाबी गई हैं। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी में किया है। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने स्वीट रूम की झलक भी दिखाई जिसमें वो ठहरने वाली हैं। हिना ने एक-एक कोने का को वीडियो के जरिए दिखाया। उन्होंने अपना रूम दिखाते हुए कैप्शन में लिखा- 'थैंक्यू फॉर वॉर्म वेलकम, वॉट ए स्वीट' एक्ट्रेस ने एक अपना छोटा सा फनी वीडियो भी शेयर किया।
फोटो भी की शेयर
हिना ने दिखाया की उनके स्वीट में एक कार्ड भी रखा है जिसमें उनके लिए एक अच्छा सा वेलकम नोट लिखा गया है। साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी प्यारी-प्यारी सेल्फी ले इंस्टा स्टोरी पर शेयर की जिसमें उनके चेहरे का ग्लो देख साफ पता चल रहा है कि वो अब तेजी से रिकवर कर रही हैं।
इस बात से उनके फैंस बहुत खुश हैं। अब सभी उनके जल्दी काम पर लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कैंसर का दर्द झेल रही Hina Khan ने शेयर किया खास पोस्ट- लिखा- ‘बिना गलती के आराम करो’