कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan ने बताई एक इच्छा, साल 2025 में एक्ट्रेस की विश होगी पूरी?
Hina Khan Wish For 2025 Year: टीवी एक्ट्रेस हिना खान पिछले साल से ही एक मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहीं हिना लगातार अपने फैंस के साथ अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट्स शेयर कर रही हैं। हिना इस मुश्किल घड़ी में भी अपनी हिम्मत और हौंसला नहीं छोड़ रही हैं। वो लगातार मुसीबत का सामना चेहरे पर स्माइल के साथ कर रही हैं। हाल ही में हिना ने अपने फैंस को उनकी एक ख्वाहिश के बारे में बताया है जिसे देखने के बाद हर कोई इमोशनल हो गया। चलिए आपको बताते हैं हिना ने पोस्ट में क्या विश बताई है।
हिना खान ने बताई अपनी विश
दरअसल टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए नए साल में अपनी विश का जिक्र किया है। हिना खान ने मक्का की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि अल्लाह इस साल हमें मक्का जरूर बुलाएं, ऐसी दुआ करते हैं। हिना खान इस साल मक्का विजिट करना चाहती हैं। उनके इस पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा है कि वो क्या करना चाहती हैं।
हिना खान ने खोने का किया जिक्र
इसके अलावा हिना ने एक और स्टोरी पोस्ट की है जिसमें वो लोगों को खोने की बात कर रही हैं। हिना खान ने तस्वीर शेयर की जिसमें लिखा हुआ है कि जब आपका दिल साफ होता है और आपके इमोशन्स प्योर होते हैं तो आप लोगों को नहीं खोते हैं, बल्कि लोग आपको खो देते हैं। हिना खान के इस क्रिप्टिक पोस्ट के बाद अब हर कोई सोच में पड़ गया है कि आखिर उन्होंने ये तस्वीर किसके लिए शेयर की है। आखिर हिना क्या कहना चाहती हैं और किसके लिए कहना चाहती हैं। अब हर कोई इसी सोच में पड़ गया है।
हिना खान की कैंसर से जंग
पिछले साल जून से ही हिना खान ने अपने फैंस के साथ अपने कैंसर की बात शेयर की है। तभी से ही उनके फैंस लगातार उनकी सलामती के लिए दुआएं मांग रहे हैं और हिना खान लगातार गंभीर बीमारी का हिम्मत से सामना कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के नए वोटिंग ट्रेंड में पलटा पासा, टॉप 3 की दावेदार पर लटकी एविक्शन की तलवार