होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

सिर्फ 6 लाख रुपये में बनी फिल्म ने कमाए 800 करोड़, रचा इतिहास, मेकर्स हुए मालामाल  

Most Profitable Movie: आज हम एक ऐसी फिल्म की बात करने जा रहे हैं जिसका बजट सिर्फ 6 लाख रुपये था लेकिन उसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 800 करोड़ कमा लिए। आइए जान लेते हैं वो कौन सी मूवी है...
10:48 AM Jan 09, 2025 IST | Hema Sharma
Most Profitable Movie Paranormal Activity
Advertisement

Most Profitable Movie: जरूरी नहीं कि जिस फिल्म का बजट हाई हो उन्हीं की कहानी में दम होता है। ऐसी बहुत सी फिल्में हैं जिनका लो बजट है लेकिन कमाई के मामले में उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ दिएय़ इस लिस्ट में एक नहीं बल्कि कई सारी फिल्में हैं जैसे- ‘द केरल स्टोरी’, ‘द कश्मीर फाइल्स’ 'कहो न प्यार है', 'गैंग ऑफ वासेपुर' आदि। वहीं हॉलीवुड की फिल्में तो अपने हाई बजट की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। लेकिन आज हम हॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका बजट सिर्फ 6 लाख था, लेकिन कमाई के सारे रिकॉर्ड ब्रेक करते हुए फिल्म ने 800 करोड़ रुपये कमा लिए।

Advertisement

कौन सी थी वो फिल्म

आज हम जिस फिल्म की बात करने जा रहे हैं वो है हॉलीवुड मूवी  ‘पैरानॉर्मल एक्टिविटी’ (Paranormal Activity) जो साल 2007 में रिलीज हुई थी। ये एक हॉरर मूवी है जिसे देखते ही अच्छे-अच्छे का गला सूख जाता है।  इस फिल्म के प्रोड्यूसर ओरेन पेली थे जिन्होंने कहानी भी लिखी थी। डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म को हैंडहेल्ड कैमरे और सीसीटीवी कैमरे से शूट किया गया था। इस फिल्म का बजट सिर्फ 5 सौ डॉलर यानी 6 लाख रुपये ही रहा जिसके पीछे फिल्म के क्रू मेंबर और 4 एक्टर की वजह से रहा।

यह भी पढ़ें: Brest Cancer डिटेक्ट होने पर क्या बोलीं थीं Hina Khan? शायद फिर इस जन्म में..

रिकॉर्ड तो कमाई कर रचा इतिहास

फिल्म सिर्फ 6 लाख रुपये में बनी और इसने ऐसा धमाल मचाया कि बॉक्स ऑफिस हिला दिया। फिल्म का कलेक्शन रहा 193 मिलियन डॉलर यानी 800 करोड़ रुपए। फिल्म के बजट और कलेक्शन में इतना बड़ा अंतर था का मेकर्स मालामाल हो गए। मूवी की अपार सफलता ने ही मेकर्स को इस मूवी के सीक्वल बनाने का आइडिया दिया जो कामयाब भी रहा।

Advertisement

अब तक इस फिल्म के 7 सीक्वल बन गए हैं

जान लें कि फिल्म की सफलता को देख मेकर्स ने एक के बाद एक सात सीक्वल बना लिए। फिल्म के सातवें सीक्वल को बनाने में 28 मिलियन डॉलर यानी 230 करोड़ रुपये लगे, वहीं कमाई के मामले में फिर इतिहास रचा। इस मूवी के सभी सीक्वल  की कमाई करीब 890 मिलियन डॉलर यानी 7320 करोड़ रुपये रहा। ‘पैरानॉर्मल एक्टिविटी’ की फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म सात 2007 में आई, दूसरी फिल्म 2010 में, तीसरी फिल्म 2011 में चौथी 2012 में पांचवी 2014 में छठी 2015 में और लास्ट यानी सांतवी साल 2021 में आई।

यह भी पढ़ें: ‘Kumar Sanu के साथ मैं पत्नी की तरह थी’, फेमस एक्ट्रेस का अफेयर पर शॉकिंग खुलासा

Open in App
Advertisement
Tags :
Bollywood Entertainment News hindientertainment latest news in hindihollywood movie
Advertisement
Advertisement