होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

करोड़ों की गाड़ियों में फिल्मों में कैसे लगती है आग? स्टूडियो में कैसे शूट होते हैं एक्शन सीन?

How to Shoot Action Scene for Film: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्मों में दिखाए जाने वाले एक्शन सीन कैसे शूट होते हैं। आइए जानते हैं...
07:12 PM Nov 26, 2024 IST | Nancy Tomar
How to Shoot Action Scene for Film
Advertisement

How to Shoot Action Scene for Film: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्मों में बेहद तगड़े एक्शन सीन दिखाए जाते हैं। फिर चाहे वो कोई छोटी फिल्म हो या कोई बड़ी फिल्म। एक्शन फिल्मों में बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियों को ऐसे ही आग लगा दी जाती है। करोड़ों की गाड़ियों को यूं ही एक सेकंड में जला दिया जाता है। अब कुछ लोग हमेशा इसको लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि आखिर ये एक्शन सीन कैसे शूट होते हैं? अगर आप भी जानना चाहते हैं कि ये सब कैसे होता है, तो आइए जानते हैं...

Advertisement

एडिटिंग और वीएफएक्स की मदद से शूट होते हैं सीन

दरअसल, फिल्मों में जिन गाड़ियों में ब्लास्ट किया जाता है या जिन गाड़ियों को जलाया जाता है वो असली होती भी हैं या नहीं ये भी एक बड़ा सवाल है। आपको बता देते हैं कि इस तरह के सीन को स्टूडियो में शूट किया जाता है और एडिटिंग और वीएफएक्स की मदद से इन सीन को बनाया जाता है।

स्टूडियो के अंदर शूट होते हैं सीन

एक्शन सीन को शूट करने के लिए डायरेक्टर अपनी फिल्म के लिए कई गाड़ियों को डिजाइन करवाता है, जो उसे फिल्म में यूज करना होता है। डिजाइन की हुई कारों को जब खिलौने के रूप में स्टूडियो में लाया जाता है और फिल्म के लिखे गए सीन को स्टूडियो में रिकॉर्ड किया जाता है। इसके लिए स्टूडियो के अंदर ही एक प्लेटफॉर्म बनाया जाता है और फिर इन सभी कारों को इस तरह से खड़ा किया जाता है, जिससे ये असली लगती हैं।

Advertisement

धागे से बांध कर होते हैं शूट

आपको बता देते हैं कि फिल्म में जिस भी गाड़ी आग लगानी होती है या फिल्म में उसे उछालना होता है, तो उसको धागे से बांध दिया जाता है। जिन गाड़ियों को हवा में उछाला जाता है, उन्हें हाथ की मदद से हिलाया जाता है और जिन सीन को आप फिल्मों में रियल समझते हैं वो इस तरह से शूट होते हैं।

कैसे एक-दूसरे के पीछे लाइन से चलती हैं कारें?

इस तरह के सीन वीएफएक्स और एडिटिंग की मदद से शूट हो पाते हैं और तभी वो इतने रियल भी लगते हैं। शूटिंग करते वक्त जब गाड़ियों को हवा में उछाला जाता है, गाड़ियों के ऊपर कुछ हल्की सी मिट्टी डालकर धूल भी उड़ाई जाती है, जिससे सीन और भी ज्यादा रियल लगता है। फिल्मों में जब गाड़ियां एक-दूसरे के पीछे लाइन से चलती हैं, तो उन्हें टैप की मदद से बांध दिया जाता है। इस तरह से ये सीन शूट होते हैं और गाड़ियों में आग लगाने के लिए उनमें पहले धूबबत्ती रखी जाती है, जिससे पहले धुआं निकलने जैसा रियल सीन लगे और इसके बाद इनमें ब्लास्ट किया जाता है।

यह भी पढ़ें- Pushpa 2 को किसने दी चुनौती? Allu Arjun की फिल्म से पहले ही दिन कौन लड़ने को तैयार?

Open in App
Advertisement
Tags :
How to Shoot Action Scene for Film
Advertisement
Advertisement