'पचास रुपये में क्या होगा?...,' Ibrahim Ali Khan ने क्यों कहा 'मेरे पापा को फोन करो'?
Ibrahim Ali Khan: बॉलीवुड स्टार्स के कई वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। ना सिर्फ स्टार्स बल्कि स्टारकिड्स भी इस लिस्ट में शामिल हैं। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के नवाब खानदान के शहजादे यानी सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी ये वायरल हो रहा। इस वीडियो में ऐसा क्या है? आइए जानते हैं...
इब्राहिम ने जीता लोगों का दिल
दरअसल, इब्राहिम अली खान को अक्सर पैप्स अपने कैमरे में कैद करते रहते हैं। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ, लेकिन इस दौरान जो इब्राहिम ने कहा वो बहुत ही मजेदार था। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि इब्राहिम अपनी कार में बैठे हैं और उनके आस-पास कुछ लोग नजर आ रहे हैं। इस दौरान पीछे से आवाज आती है कि पचास रुपये में क्या होगा?
मेरे पापा को फोन करो- इब्राहिम
इस पर इब्राहिम जवाब देते हुए कहते हैं कि अरे पचास रुपये में क्या होगा मतलब होना भी तो चाहिए ना। इसके आगे वो कहते हैं कि तुम मेरे पापा को फोन करो। इसके आगे वीडियो में वो कहते हैं कि जय श्री राम। कैमरे के पीछे भी सब कहते हैं कि जय श्री राम। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, तो वायरल हो गया और यूजर्स इस पर रिएक्शन देने लगे।
यूजर्स ने किए कमेंट्स
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि वो सच में बहुत क्यूट है। दूसरे यूजर ने लिखा कि जय सिया राम। तीसरे यूजर ने कहा कि भाई ने दिल जीत लिया। चौथे यूजर ने लिखा कि कुछ भी कहो बंदा एक दम बिंदास है। एक और यूजर ने लिखा कि ये बहुत ही सही इंसान है। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस वीडियो पर किए हैं।
बॉलीवुड डेब्यू कर सकते हैं
गौरतलब है कि इब्राहिम अली अक्सर ही पैप्स के कैमरे के सामने पोज देते नजर आते रहते हैं। हर किसी को उनके वीडियो भी खूब पसंद आते हैं। इसके अलावा अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो सुनने में आ रहा है कि इब्राहिम अली बहुत ही जल्दी बॉलीवुड में डेब्यू भी कतर सकती हैं। हालांकि इसको लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है, लेकिन चर्चा है कि वो धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'सरजमीं' पर नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- इंडस्ट्री या संसद… कहां है ज्यादा ड्रामा? Kangana Ranaut का क्या जवाब?