Salman Khan की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने शादी पर की बात, Iulia Vantur बोलीं- शादी कभी भी...
Iulia Vantur: फिल्म इंडस्ट्री के तमाम ऐसे सेलेब्स हैं, जिनका नाम उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बना ही रहता है। इस लिस्ट में सलमान खान का नाम भी आता है, जो अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। सलमान खान का नाम अक्सर रोमानियाई सिंगर यूलिया वंतूर के साथ जोड़ा जाता रहा है। दोनों को लेकर गॉसिप टाउन में खूब बातें होती हैं। इस बीच अब यूलिया ने शादी पर अपना रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
यूलिया ने शादी पर की बात
दरअसल, हाल ही में बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में यूलिया से शादी करने के प्लान पर बात की। इस दौरान उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया कि ये सिर्फ शादी के बारे में नहीं है बल्कि दो लोगों की फीलिंग्स के बारे में है। यूलिया ने बताया कि जब भी उनके पेरेंट्स उनसे शादी के बारे में पूछते हैं कि वो कब शादी करेंगी, तो वो यही जवाब देती हैं कि क्या वो ये चाहती हैं कि मैं खुश रहूं या सिर्फ शादी कर लूं।
शादी कभी भी हो सकती है- यूलिया
यूलिया ने कहा कि शादी कभी भी हो सकती है, लेकिन जो बात सबसे ज्यादा मायने रखती है वो ये है कि खुश रहना और किसी के साथ सच्चा रिश्ता बनाना। उनका मानना है कि खुश रहना और एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताना और उस इंसान के साथ एक मजबूत रिश्ता बनाना सबसे ज्यादा जरूरी है। गौरतलब है कि सलमान खान और यूलिया वंतूर ने पिछले कुछ सालों में कई म्यूजिक प्रोजेक्ट्स में साथ काम किया है।
'रेस 3' के लिए गाया गाना
यूलिया ने सलमान की फिल्म 'रेस 3' के लिए 'सेल्फिश' ट्रैक गाया था। उन्होंने 'राधे' में 'सीटी मार' गाने में भी अपनी आवाज दी है। वहीं, अब बीते कुछ समय से दोनों के बीच कुछ रिश्ता होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि इस पर दोनों में से ही किसी ने भी कोई रिएक्शन नहीं दिया है। ऐसे में फैंस और यूजर्स बस कयास लगा रहे हैं।
बिग बॉस 18 को होस्ट कर रहे हैं सलमान खान
वहीं, अगर सलमान खान की बात करें तो सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 18 को होस्ट कर रहे हैं और इसके अलावा सलमान खान इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में भी बिजी हैं। सलमान के फैंस को बेसब्री से उनकी वाली फिल्म का इंतजार है। देखने वाली बात होगी कि सलमान खान की अपकमिंग फिल्म क्या कमाल दिखाती है।
यह भी पढ़ें- Shyam Benegal को आखिरी विदाई देने उमड़ा बॉलीवुड, अंतिम संस्कार में नम हुई हर आंख