होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

जेठालाल ने बबीता जी के लिए चांद पर खरीदा प्लॉट, अय्यर के उड़ेंगे होश

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता जी के प्रति अपनी गहरी सराहना व्यक्त करने के लिए, जेठालाल ने उनको बेहतरीन गिफ्ट देने के बारे में सोचा। इसके लिए वह अपने परम मित्र तारक मेहता के पास पहुंच जाते हैं।
11:21 AM Oct 31, 2023 IST | Nidhi Pal
featuredImage featuredImage
image credit: social media
Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) कॉमेडी शो घर-घर में अपनी पहचान बना चुका है। इसके पिछले एपिसोड में देखा गया कि जेठालाल ने बबीता जी के दोस्त विक्की भाई के साथ लाखों का सौदा कर लिया है। काफी विवाद के बाद दोनों ने अनौपचारिक रूप से इस सौदे पर मुहर लगा दी। जैसे-जैसे कहानी सामने आती है, नए-नए मोड सामने आने लगते हैं।

Advertisement

 

यह भी पढ़ें: Imlie 31th October Written Update: बिजनेस के लिए सोनाली ने दी अगस्त्य को धमकी, क्या होगा अम्मा जी फैसला?

 

Advertisement

विक्की ने क्यों फाड़ा था चेक

मिस्टर विक्की गडा इलेक्ट्रॉनिक्स पहुंच जाते हैं। वह वहां पहुंचकर जेठालाल को दिया चेक फाड़ देता है, जिसे देखने के बाद जेठालाल गुस्सा हो जाता है। इस कारनामे की पहेली तब सुलझती है जब यह बता चलता है कि विक्की के पास अपने कारनामे के लिए वैध तर्क था, क्योंकि आरटीजीएस के परिष्कृत चैनल के माध्यम से भुगतान करने का विकल्प चुना।

बबीता जी को गिफ्ट देगा जेठालाल

इस काम के बाद आखिरकार जेठालाल को लंबे टाइम के बाद खुशी हुई। बबीता जी के प्रति अपनी गहरी सराहना व्यक्त करने के लिए, जेठालाल ने उनको बेहतरीन गिफ्ट देने के बारे में सोचा। इसके लिए वह अपने परम मित्र तारक मेहता के पास पहुंच जाते हैं। तारक मेहता के साथ बातचीत के बाद, जेठालाल गिफ्ट देने को लेकर सोचने लगता है, जो सामान्य से परे है।

आखिर क्या होगा वह अनोखा तोहफा

अपना प्यार दिखाने के लिए जेठालाल ने एक ऐसा कदम उठाया है, जो हर किसी को चौंका देगा। जेठालाल ने चांद पर बबीता जी के लिए जमीन का टुकड़ा खरीदने का फैसला किया है। यह खूबसूरत गिफ्ट बबीता जी से जेठालाल को मिले प्यार और समर्थ का परिणाम है। हालांकि बबीता जी, अय्यर और गोकुलधाम के लोग यह सुनने के बाद कैसी प्रतिक्रिया देते हैं, यह देखने के लिए तो आपको एपिसोड देखना होगा।

(www.mnspas.com)

Open in App
Advertisement
Tags :
babita jiDilip Joshi Aka JethalaljethalalTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmahजेठालालजेठालाल ने चांद पर खरीदा प्लॉटतारक मेहता का उल्टा चश्माबबीता जी
Advertisement
Advertisement