Jigra X Review: 'जिगरा' देखकर दर्शकों के छलके आंसू, भाई-बहन के प्यार ने जीत लिया दिल
Jigra X Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म 'जिगरा' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखने के बाद दर्शकों ने अपने रिव्यू सोशल मीडिया पर देने शुरू कर दिए हैं। फिल्म को देखने के बाद जो रिएक्शन आ रहे हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वसन बाला के डायरेक्शन में बनी वुमन सेंट्रिक फिल्म 'जिगरा' ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीतना शुरू कर दिया है।
जिगरा देख क्या बोली पब्लिक?
वहीं कुछ लोग फिल्म में भाई और बहन का प्यार देखकर काफी इमोशनल भी हो गए हैं। अपने भाई को बचाने के लिए एक बहन को किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, ये फिल्म के ट्रेलर से पता चल गया था। वहीं आलिया भट्ट के एक्शन सीन देखकर दर्शक भी सरप्राइज हो गए हैं। आइए डालते हैं एक नजर दर्शकों के रिएक्शन पर...
यह भी पढ़ें: एडवांस बुकिंग में ‘जिगरा’ की कमाई कितनी? क्या हिट हो पाएगी फिल्म
सोशल मीडिया पर मिल रही तारीफ
आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म 'जिगरा' को देखने के बाद एक्स पर फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। कुछ लोग फिल्म को आलिया के करियर की बेस्ट फिल्म बता रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, 'आलिया के करियर की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस है। उनके एक्सप्रेशन और एक्टिंग बिल्कुल फायर है।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'आखिरकार वह दिन आ ही गया है। मां दुर्गा के आशीर्वाद से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है।'
एक और यूजर ने लिखा, 'जिगरा का इंटरवल से पहले का हिस्सा फायर है।' इस तरह से यूजर्स आलिया और वेदांग की फिल्म को देखकर उसकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
यहां देखें अन्य यूजर्स के ट्वीट
बता दें कि फिल्म 'जिगरा' को करण जौहर और आलिया भट्ट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के मॉर्निंग शोज हाउसफुल जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म ओपनिंग डे पर 5 से 6 करोड़ की कमाई कर सकती है। बता दें कि एडवांस बुकिंग में इस फिल्म ने पीवीआर आईनॉक्स और सिनेपोलिस में करीब 32,000 टिकट बेचे हैं। ऐसे में 'जिगरा' की कमाई अच्छी हो सकती है। इसके अलावा नवमी और दशहरा का फिल्म को फायदा मिलेगा।