Vivian Dsena बनेंगे Bigg Boss 18 के विनर, एक्स कंटेस्टेंट ने खोल दी बिग बॉस की पोल!
Kamya Punjabi Exposed Bigg Boss Script: बिग बॉस 18 के घर में पिछले हफ्ते वीकेंड का वार पर काम्या पंजाबी नजर आई थीं। काम्या ने इस दौरान विवियन को सपोर्ट करते हुए उन्हें उनकी कई गलतियां बताई थीं। विवियन के गेम पर सवाल उठाते हुए काम्या ने उन्हें बहुत कुछ कहा था। साथ ही अविनाश और ईशा को लेकर भी सतर्क किया था। लेकिन अब काम्या ने एक इंटरव्यू में बिग बॉस को ही एक्सपोज कर दिया है। बिग बॉस की स्क्रिप्ट पर बड़ा खुलासा करते हुए काम्या ने कहा कि उनसे वीकेंड के वार पर ऐसा कराया गया था। क्या कुछ कहा है काम्या ने, चलिए आपको बताते हैं।
विवियन की गेम में कोई सुधार नहीं
काम्या ने वीकेंड का वार पर विवियन डीसेना के गेम को पूरी तरह फ्लॉप बताया था। वहीं सलमान खान ने भी विवियन को कहा था कि आपकी गेम अब ओवर हो चुकी है। फैमिली वीक में जिस तरह विवियन की पत्नी नूरन ने आकर विवियन को खुद के लिए स्टैंड लेने के लिए कहा। अविनाश-ईशा को लेकर भी उन्होंने कहा कि वो आपके दोस्त नहीं है। उसके बाद ऐसा लगा कि अब विवियन अपने गेम को पूरी तरह से चेंज कर देंगे लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ।
विवियन ने अविनाश से कुछ सवाल जरूर किए लेकिन उसके बाद वो फिर से अविनाश की बातों में आ गए। विवियन और अविनाश के बीच फिर से पहले जैसे ही बातें होने लगीं और विवियन ने ना तो मेकर्स की बात सुनी और ना ही अपनी पत्नी की। अब उसे वो मजबूरी का नाम दें या फिर कुछ और। अविनाश का गेम प्लान साफ-साफ नजर आ रहा है लेकिन विवियन की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है।
बिग बॉस को किया एक्सपोज
अब काम्या ने टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो जमाना चला गया जब आप राहुल रॉय बनकर बिग बॉस की ट्रॉफी को जीत जाया करते थे। अब आपको अगर ट्रॉफी चाहिए तो आपको कुछ तो गेम में करना ही होगा। इसके बाद काम्या ने कहा कि चैनल विवियन को जिताना चाहते हैं इसलिए उन्होंने मुझे भेज दिया और कहा कि उसकी गेम में गलतियां बताइए ताकि वो आखिरी के 2 हफ्तों में कुछ कमाल कर दे और शो की ट्रॉफी जस्टिफाई हो जाए।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में शॉकिंग डबल एविक्शन, फिनाले से पहले बेघर होंगे ट्राफी के दावेदार