whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

खत्म हुई Kangana और Deepika की कैट फाइट? Emergency एक्ट्रेस ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ

Kangana Ranaut Invites Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण की तरफ कंगना ने अब दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। ऐसा लग रहा है जैसे सालों पुरानी कैट फाइट अब खत्म हो गई है।
02:11 PM Feb 05, 2025 IST | Himanshu Soni
खत्म हुई kangana और deepika की कैट फाइट  emergency एक्ट्रेस ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ
Kangana Ranaut Invites Deepika Padukone

Kangana Ranaut Invites Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेसकंगना रनौत अब अपना सालों पुराना सपना पूरा करने जा रही हैं। हिमाचल प्रदेश में अपना खुद का कैफे 'द माउंटेन स्टोरी' खोल रही हैं। कंगना ने इस शुभ काम के लिए 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे का दिन चुना है। ये उनके जीवन का एक और नया कदम है, जहां वो अब बिजनेस वुमन भी बनने जा रही हैं।

Advertisement

हिमाचल में कंगना खोल रहीं रेस्टोरेंट

पिछले साल कंगना ने भाजपा के टिकट पर हिमाचल प्रदेश के मंडी से संसद की सीट जीती थी और साथ ही अपनी पहली फिल्म 'एमरजेंसी' का निर्देशन भी किया था। अब कंगना अपने गृह राज्य में पहला कैफे खोल रही हैं। कंगना ने अपनी पूरे सफर में कई नए मील के पत्थर तय किए हैं और ये उनका सपना था जिसे वो अब वास्तविकता में बदल रही हैं।

दीपिका को सबसे पहले किया इन्वाइट

हाल ही में कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें वो दीपिका पादुकोण से अपनी कैफे में पहले ग्राहक के तौर पर आने का आग्रह करती हुई दिखाई दे रही हैं। ये वीडियो साल 2013 के इंटरव्यू का है जिसमें कंगना से पूछा गया था कि 'दस साल बाद आप क्या करना चाहेंगी?'

Advertisement

Advertisement

जहां इस सवाल के जवाब में दीपिका ने जवाब दिया था मुझे लगता है मैं वही कर रही रहूंगी वहीं कंगना ने अलग जवाब दिया। कंगना ने कहा था 'मुझे एक रेस्तरां खोलना है, जहां मैं दुनिया भर का मेन्यू लाऊं। मैंने पूरी दुनिया में खाना खाया है और बेहतरीन रेसिपी अपने रेस्टोरेंट में भी लाना चाहती हूं। मैं एक बहुत ही खूबसूरत कैफे चाहती हूं, क्योंकि मुझे खाने का बहुत शौक है।'

इसके बाद दीपिका ने मजाक में कहा था 'मैं तुम्हारी पहली ग्राहक बनूंगी।' कंगना ने ये वीडियो फिर से अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा कि 'अगर 'वॉक्स द टॉक' का कोई चेहरा होता तो वो मैं होती।' इसके साथ ही कंगना ने दीपिका को अपने पहले ग्राहक के तौर पर भी इन्वाइट किया।

कंगना और दीपिका के बीच पुरानी खटास

हालांकि कंगना और दीपिका के बीच कभी अच्छे रिश्ते नहीं रहे हैं। 2018 में जब दीपिका पादुकोण के खिलाफ राजपूत करणी सेना ने धमकी दी थी कि वो उनकी 'पद्मावत' फिल्म में रानी पद्मावती के किरदार को लेकर उनका नाक काट देंगे, तो कंगना ने इस धमकी के खिलाफ हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था। हाल ही में कंगना ने ये भी कहा था कि उन्होंने 'पद्मावत' में दीपिका का रोल ठुकरा दिया था, क्योंकि उन्हें वो रोल बिल्कुल अच्छा नहीं लगा था।

यह भी पढ़ें: Netflix पर Pakistan में ट्रेंड हो रहीं ये 10 फिल्में, लिस्ट में भारतीय फिल्मों का बोलबाला

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो