whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजनीति और फिल्मों के बाद नए करियर में कूदीं Kangana Ranaut, वैलेंटाइन पर फैंस को दिया खास तोहफा

Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने अपना खुद का कैफे खोल लिया है। इस कैफे में उनका पहला ग्राहक कौन-सा बॉलीवुड सेलिब्रिटी होगा? एक्ट्रेस ने वो राज भी खोल दिया।
01:55 PM Feb 05, 2025 IST | Ishika Jain
राजनीति और फिल्मों के बाद नए करियर में कूदीं kangana ranaut  वैलेंटाइन पर फैंस को दिया खास तोहफा
Kangana Ranaut

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने फैंस को एक गुड न्यूज दी है। एक्ट्रेस अब सिर्फ एक्ट्रेस या राजनेता नहीं रही बल्कि उन्होंने एक और करियर में छलांग लगा दी है। अब वैलेंटाइन से पहले कंगना ने अपने बचपन का सपना सच कर लिया है। इसकी जानकारी खुद कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस को दी है। वैलेंटाइन पर आपको भी कंगना की तरफ से खास तौहफा मिलने वाला है, वो क्या है चलिए जानते हैं।

Advertisement

क्या है कंगना का बचपन का सपना?

दरअसल, कंगना ने पहाड़ों पर एक कैफे खोला है, जिसका नाम है 'द माउंटेन स्टोरी।' आपको बता दें, पहाड़ों से कंगना का बचपन का रिश्ता है। एक्ट्रेस का कहना है कि पहाड़ उनकी हड्डियां हैं, नदियां उनकी नसें हैं, जंगल उनके विचार हैं और सितारे उनके सपने। पर्वत शिखर वो जगह है जहां जीवन को असली आजादी मिलती है। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने बचपन के सपने को वही पूरा किया है। अब हिमालय की गोद में कंगना का छोटा सा कैफे होगा।

Advertisement

कैसा दिखता है कंगना रनौत का कैफे?

अपने कैफे की झलक भी एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर की है। बाहर से और अंदर से ये जगह कैसी दिखती है? वो भी रिवील हो गया है। ये कोई फैंसी जगह नहीं है, बल्कि इसे ऐसे बनाया गया है जिससे लोगों को ऑथेंटिक वाइब्स आएंगी। कंगना का कैफे वुडेन थीम पर है। इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में वुडेन थीम देखने को मिलेगी, हिमाचली कलाकृतियां और सुंदर पहाड़ के नजारे के साथ इस कैफे में इंडोर और आउटडोर सिटींग का भी इंतजाम है। कंगना ने वीडियो में यहां के मेन्यू की भी एक झलक दिखाई है। एक्ट्रेस के इस कैफे में सिर्फ पहाड़ी खाना नहीं बल्कि दुनिया भर के बेस्ट क्यूजीन का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा।

Advertisement

Kangana Ranaut

Kangana Ranaut

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut को मुंबई कोर्ट ने दिया ‘आखिरी मौका’, Javed Akhtar केस से जुड़ा है मामला

कौन होगा कंगना के कैफे में पहला क्लाइंट?

आपको बता दें, कंगना के इस कैफे की ओपनिंग वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को होगी। अब कैफे कहां है और कब खुलेगा? ये तो आप सभी ने जान लिया, लेकिन कंगना के कैफे में उनका पहला क्लाइंट कौन होगा? अब उसका भी खुलासा हो गया है। कंगना ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच बैठकर इंटरव्यू में बता रही हैं कि वो एक कैफे खोलना चाहते हैं। इस दौरान दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) उन्हें कहती हैं कि मैं तुम्हारी पहली क्लाइंट बनूंगी। अब कंगना ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'दीपिका तुमने वादा किया था तुम मेरी पहली क्लाइंट बनोगी।'

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो