Advertisement

लाइफ पार्टनर को डिजास्टर क्यों मानती हैं Kangana Ranaut? बढ़ती उम्र में शादी को लेकर दिया ये बयान

Kangana Ranaut On Marriage: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इस वक्त अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच एक्ट्रेस एक पॉडकास्ट में पहुंची जहां उन्होंने शादी और बच्चों को लेकर अपनी राय रखी।

Kangana Ranaut.

Kangana Ranaut On Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस से बीजेपी की सांसद बन चुकीं कंगना रनौत इन दिनों अपनी अप​कमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उनकी ये फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज कियया गया था, जिसे काफी पसंद किया गया। इस बीच कंगना राज शमनी के पॉडकास्ट में पहुंची जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई सारी बातें की। कंगना ने बातों ही बातों में यह भी बताया कि वो शादी को लेकर क्या सोचती हैं और कब तक उनका प्लान है कि वो शादी और बच्चे करेंगी।

बढ़ती उम्र में शादी करने पर क्या बोलीं कंगना?

क्वीन कंगना रनौत ने राज शमनी से बातचीत में बढ़ती उम्र में शादी करने को लेकर अपनी राय रखी। जब उनसे पूछा गया कि क्या शादी करना जरूरी है तो कंगना ने कहा, 'ये कंट्रोवर्शियल लगता है। मुझे लगता है कि एक पार्टनर होना चाहिए क्योंकि साथी न हो तो रहना मुश्किल होने लगता है। साथी के बिना रहना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है। ये अलग बात है कि आपको एक सही साथ ढूंढना जरूरी है। अगर वो आपके पास है तो मुश्किल वक्त में आपके पास कोई अपना तो जरूर होता है। इसके लिए कोई उम्र की सीमा नहीं होती।'

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'मुझे लगता है कि आप जैसे जैसे उम्र में आगे बढ़ते हैं, आपका आपके साथी के साथ तालमेल बैठना मुश्किल होता जाता है। वहीं अगर कम उम्र में शादी हो जाए तो ये उतना मुश्किल नहीं होता। यही वजह है कि गांव देहात में लोग आज भी कम उम्र में शादी करने में विश्वास रखते हैं क्योंकि उस उम्र में जुनून होता है जो आगे बढ़ने की दिशा देता है।'

यह भी पढ़ें: मुझे पछतावा नहीं, लोग मुझसे डरते हैं… Kangana Ranaut ने दिया बड़ा बयान, राजनीति पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?

एक्ट्रेस कब करेंगी शादी और बच्चे?

कंगना रनौत से जब पूछा गया कि वो शादी कब करना चाहती हैं? करना भी चाहती हैं या नहीं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'हां, क्यों नहीं.. मैं भी शादी करना चाहती हूं और बच्चे चाहती हूं। वहीं लाइफ पार्टनर ढूंढने की बात पर कंगना ने कहा कि 'मुझे लगता है कि सही इंसान की तलाश नहीं करनी चाहिए। खोजने निकलेंगे तो खराब चीजें हाथ लग सकती हैं। तलाश नहीं करना ही तलाश करने का सबसे अच्छा तरीका है।'

क्यों डिजास्टर बन जाते हैं रिश्ते

कंगना रनौत ने आगे कहा कि उनके परिवार वाले इस बात से बेहद परेशान रहते हैं कि वो शादी नहीं कर रही हैं और बच्चे कर रही हैं। वहीं पार्टनर देर तक भी न मिल पाने की बात पर कंगना ने कहा कि जिन लोगों की जल्दी शादी होती है, उनके लिए फायदा है क्योंकि वक्त बीत जाने के बाद समीकरण बैठाना काफी मुश्किल हो जाता है। गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने बातों ही बातों में हिंट दे दिया है कि अगर उम्र बढ़ने के बाद लाइफ पार्टनर मिले तो कई बार रिश्ते खराब तालमेल की वजह से डिजास्टर बन जाते हैं।

Open in App
Tags :