PM मोदी से मिले 'कपूर', पर मिस किए गए तैमूर, बोले- उन्हें और जेह को क्यों नहीं लाए...
PM Modi Eager To Meet Taimur-jeh: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज कपूर (Raj Kapoor) की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी 14 दिसंबर को है। इस मौके पर मंगलवार को पूरा कपूर खानदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचा। इस खास अवसर के लिए पूरे परिवार ने कई दिनों से प्रैक्टिस की, और व्हाट्सअप ग्रुप पर डिसकस किया कि कैसे पीएम से बात करनी हैं उन्हें संबोधित करना है। हालांकि पूरा कपूर परिवार मोदी के सामने था, लेकिन उन्होंने तैमूर और जेह को मिस किया और उनसे मिलने की भी इच्छा जताई।
मोदी ने तैमूर और जेह को किया मिस
हालांकि पीएम मोदी से पूरा कपूर खानदान मिलने के लिए पहुंचा और उनसे काफी बातचीत की। लेकिन मोदी ने अगर किसी को मिस किया तो वो थे करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे जेह और तैमूर। दरअसल सैफ ने कहा कि पहली बार है कि मैं किसी प्रधानमंत्री से सामने बैठकर बात कर रहा हूं। इस बात पर मोदी बोले वो सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी से मिल चुके हैं। इसी बात पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं सोच रहा था कि आज तीसरी पीढ़ी (तैमूर और जेह) से मिलने का मौका मिलेगा। लेकिन आप लाए ही नहीं तीसरी पीढ़ी को। इस पर करिश्मा और करीना ने कहा कि वो आना चाहते थे।
यह भी पढ़ें: Chum Darang के 4 दिन में चौंकाने वाले फैसले, सीधे Bigg Boss 18 के टॉप 5 में एंट्री
आलिया भट्ट ने पीएम से किया प्रश्न
आलिया भट्ट भी पीएम मोदी से मिलने के लिए आई थीं। उन्होंने इस मौके पर पीएम से पूछा कि अभी हाल ही में आप अफ्रीका गए थे और वहां पर आपने मेरा गाना गाया। मैंने एक छोटी सी क्विलप देखी थी। आलिया ने प्रश्न पूछा कि क्या आपको गाने सुनने का मौका मिलता है। इस पर मोदी ने कहा हां मिलता है।
योग पर मोदी और कपूर के बीच हुई चर्चा
मोदी से मिलने के लिए कपूर खानदान दिल्ली आया था। इस मौके पर सभी ने कई मुद्दों पर चर्चा की। इसी दौरान योग की भी चर्चा हुई। मोदी ने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं मेरे आसपास लोग बैठे लोग मुझसे योग के बारे में पूछते हैं। इस बात पर रिद्धिमा कपूर भी कहती हैं की मैं, बेबो और लोलो के अलावा सभी योग को बहुत पसंद करते हैं। इस बात पर सभी हंस पड़े।
यह भी पढ़ें: KBC 16: एक चूक से 50 लाख जीतने से चूके सौरभ, क्या आप जानते हैं जवाब?