whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बॉलीवुड के 5 सबसे पॉपुलर सिंगल सेलेब्स! Karan Johar ने Valentine's Day पर दिया खास मैसेज

Karan Johar Special Message for Valentine's Day: वैलेंटाइन डे के मौके पर करण जौहर ने सभी सिंगल्स को एक खास मैसेज दिया है।
12:24 PM Feb 14, 2025 IST | Himanshu Soni
बॉलीवुड के 5 सबसे पॉपुलर सिंगल सेलेब्स  karan johar ने valentine s day पर दिया खास मैसेज
Bollywood Single Celebrities

Karan Johar Special Message for Valentine's Day: 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। आमतौर पर प्रेमी जोड़ों के लिए ये खास दिन होता है। लेकिन इस साल बॉलीवुड के कई ऐसे सेलेब्स रहे जो इस दिन सिंगल ही रहेंगे। करण जौहर ने वैलेंटाइन डे के मौके पर सभी सिंगल लोगों के लिए एक खास मैसेज शेयर किया है। वो आपको बताने से पहले बॉलीवुड के 5 पॉपुलर सिंगल सेलेब्स के बारे में बताते हैं जो इस वक्त सिंगल हैं।

Advertisement

बॉलीवुड के 5 सबसे पॉपुलर सिंगल सेलेब्स!

इस वैलेंटाइन डे अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ब्रेकअप के बाद एक दम सिंगल हैं और उनकी लाइफ में कोई भी नहीं हैं। अर्जुन कपूर की ही तरह हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा भी सिंगल हैं। कुछ इसी तरह इस बार का वैलेंटाइन युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री के लिए भी अकेले ही जाने वाला है। इन सबके अलावा अक्षय खन्ना, उदय चोपड़ा, सुष्मिता सेन, तब्बू जैसे कई सितारे भी सिंगल हैं।

मशहूर निर्देशक करण जौहर ने सिंगल्स को भी इस दिन को खास बनाने का एक नया नजरिया दिया है। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किए हैं, जिससे सिंगल लोगों को सेलिब्रेट करने का कारण मिला है।

Advertisement

करण जौहर का सिंगल्स के लिए संदेश

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखते हुए सिंगल्स को एक मैसेज दिया। उन्होंने लिखा, 'डियर सिंगल्स, आज वो दिन है जब आप विनर महसूस करेंगे... आपके पास कोई बोझ नहीं, कोई ड्रामा नहीं और कई विकल्प हैं... फिर क्यों न इसे मनाया जाए? हैप्पी वैलेंटाइन डे!"

Advertisement

इस मैसेज के साथ करण जौहर ने ये साफ किया कि वैलेंटाइन डे पर सिंगल होना कोई दुख की बात नहीं है। इसके बजाय ये व्यक्तिगत स्वतंत्रता, आत्मनिर्भरता और अनगिनत संभावनाओं का जश्न मनाने का एक मौका है।

सिंगल होने का जश्न मनाएं

करण का ये मैसेज न सिर्फ सिंगल लोगों को सशक्त बनाता है, बल्कि ये भी बताता है कि हर किसी की अपनी जिंदगी का अलग और खास सफर होता है। जो लोग इस दिन को अकेले बिताते हैं, उन्हें महसूस होना चाहिए कि उनका समय और ध्यान खुद पर है और यही सबसे अहम बात है। ये दिन प्रेम और रिश्तों के अलावा आत्म-प्रेम और आत्म-सम्मान का भी प्रतीक बन सकता है।

यह भी पढ़ें: मशहूर सिंगर Vishal Dadlani का हुआ एक्सीडेंट, आखिरी मूमेंट में कैंसल करना पड़ा कॉन्सर्ट, अब कैसी है हालत?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो