Karanveer संग Chum Darang ने मनाई पहली Holi, दोनों ने एक दूसरे को लगाया रंग
Karanveer-Chum Darang: होली के त्योहार के मौके पर बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा भी रंग में रंगे हुए नजर आए। इस दौरान जो सबसे खास तस्वीर सामने आई, वो थी करणवीर और उनकी गर्लफ्रेंड चुम दरांग की। जी हां बिग बॉस 18 के घर में बनी इस जोड़ी ने अंकिता लोखंडे की होली पार्टी में सारी लाइमलाइट लूट ली। अंकिता और उनके पति विक्की जैन ने हर साल की ही तरह इस साल भी होली के मौके पर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें टीवी जगत के उनके कई करीबी दोस्त नजर आए। इसी दौरान सभी की निगाहें बिग बॉस के कपल चुमवीर यानी करणवीर और चुम पर गई, जो एक साथ इस पार्टी में पहुंचे थे।
करणवीर-चुम ने लूटी लाइमलाइट
पार्टी में जैसे ही करणवीर और चुम की एंट्री हुई, सभी का ध्यान इस जोड़ी ने खींच लिया। बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा ने घर से बाहर निकलने के बाद चुम को डेट करने की बात पर मुहर लगाई थी। दोनों इन दिनों एक दूसरे के साथ वक्त बिता रहे हैं और अंकिता की पार्टी में भी दोनों ने साथ ही में एंट्री की। इस दौरान दोनों के साथ दिग्विजय राठी भी नजर आए।
करणवीर-चुम ने लगाया रंग
इस दौरान पैपराजी के सामने जैसे ही करणवीर और चुम आए, दोनों ने साथ में पोज दिए। दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे थे। इसी के साथ ही दोनों ने एक दूसरे को पैपराजी के सामने रंग भी लगाया। दोनों की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
मनारा-ईशा भी पार्टी में पहुंचे
करणवीर और चुम के अलावा भी अंकिता और विक्की की पार्टी में कई हस्तियां नजर आईं। इस दौरान बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स का भी एक रियूनियन देखने को मिला। ईशा मालवीय से लेकर समर्थ जुरैल तक, मनारा चोपड़ा से लेकर शिव ठाकरे तक, हर कोई इस पार्टी में नजर आया। आपको बता दें हर साल विक्की और अंकिता अपने दोस्तों और परिवार के लिए होली की पार्टी का आयोजन करते हैं, जिसमें शामिल होकर सितारे खूब मौज और मस्ती करते हैं।
यह भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia और Vijay Varma ने ब्रेकअप की खबरों की दी हवा, होली पार्टी में अलग-अलग पहुंचे