whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Karanveer Mehra की ये 5 गलतियां कर देंगी ट्रॉफी से दूर, टॉप 5 से भी हो जाएंगे बाहर?

Karanveer Mehra in Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा को हाल ही में सलमान खान से जमकर डांट पड़ी है। आखिर वो कौन सी 5 गलतियां है जो करणवीर को ले डूबेंगी।
10:19 AM Jan 12, 2025 IST | Himanshu Soni
karanveer mehra की ये 5 गलतियां कर देंगी ट्रॉफी से दूर  टॉप 5 से भी हो जाएंगे बाहर
Karanveer Mehra in Bigg Boss 18

Karanveer Mehra in Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का फिनाले 19 जनवरी को है, जिसमें पता चलेगा कि कौन इस बार के सीजन का विजेता है। शो में फिलहाल 7 कंटेस्टेंट्स हैं जो ट्रॉफी जीतने की इस रेस में शामिल हैं। करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना को सबसे ज्यादा फेवरेट बताया जा रहा है शो के टाइटल को जीतने के लिए, हालांकि अगर करणवीर कुछ गलतियों की वजह से इस मुकाबले में थोड़ा पीछे रह सकते हैं। आखिर क्या हैं वो 5 गलतियां जिनकी वजह से करणवीर मेहरा का गेम वीक पड़ रहा है, चलिए आपको बताते हैं।

Advertisement

ओवर कॉन्फिडेंस पड़ सकता है भारी!

करणवीर मेहरा का फिलहाल सबसे बड़ा दुश्मन अगर कोई है तो वो उनका ओवर कॉन्फिडेंस है। करणवीर को अपने गेम को लेकर जरूरत से ज्यादा ही आत्म विश्वास हो गया है जो उन्हें कभी भी डुबो सकता है। इतिहास गवाह है कि कभी भी कोई भी ऐसा कंटेस्टेंट शो को नहीं जीता है जो ओवर कॉन्फिडेंट हो गया हो।

Advertisement

चुम के लिए टिकट टू फिनाले खेलना

करणवीर मेहरा के लिए इन दिनों घर में पूरा गेम सिर्फ चुम के इर्द-गिर्द ही घूमने लगा है। चुम के लिए ही करणवीर ने टिकट टू फिनाले टास्क भी खेला। जिसपर सलमान खान ने भी कई सवाल उठाए। इतना ही नहीं सलमान ने तो यहां तक कह दिया कि आप इस शो के लिए काफी महान हो करणवीर। आप एक काम करिए आप बाहर आ जाइए।

Advertisement

सीरियस बातों में मजाक करने की आदत

करणवीर मेहरा की एक और आदत है जो उन्हें लिए काफी भारी पड़ सकती है। वो बहुत बार सीरियस बातों में भी अचानक से मजाक करने लगते हैं और सिर्फ अपने मूड के हिसाब से ही किसी से बात करते हैं। अगर कोई सीरियस बात आकर उन्हें कहता भी है तो वो हंसी में उड़ा देते हैं।

दोस्तों के खिलाफ नहीं लेते स्टैंड 

करणवीर की एक और गलती उनका नुकसान करा सकती है और वो है उनका दोस्तों के खिलाफ स्टैंड ना लेना। जब उनके दोस्त गलत होते हैं तो वो उन्हें उनकी गलती बताने की जगह लगातार डिफैंड करते रहते हैं।

टास्क को आसानी से छोड़ देना

इसके अलावा करणवीर किसी भी टास्क को आसानी से बीच में ही छोड़ देते हैं। जाहिर है इस गलती से वो शो के विजेता तो नहीं बन सकते। अगर उन्हें शो का विजेता बनना है तो इन सभी गलतियों को सही करते हुए आगे बढ़ना होगा क्योंकि अब शो खत्म होने में बस 1 हफ्ता ही बचा है।

यह भी पढ़ें: डिवोर्स रूमर्स के बीच Bigg Boss 18 में Yuzvendra Chahal, वीकेंड का वार पर खुलेगा सबसे बड़ा राज!

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो