चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

जितेंद्र कुमार के लिए असली जीतू भैया कौन? Kota Factory एक्टर बोले- मैं उनका एकलव्य था...

Jeetu Bhaiya Real Life Inspiration: एजुकेशन ड्रामा बेस्ड वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' का तीसरा सीजन रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके साथ ही जीतू भैया लौट रहे हैं। एक पॉडकास्ट में उन्होंने अपनी रियल लाइफ इंस्पिरेशन पर बात की और बताया कि उनके लिए रियल लाइफ के जीतू भैया कौन हैं।
07:11 AM Jun 19, 2024 IST | Jyoti Singh
Jitendra Kumar In Kota Factory.
Advertisement

Jeetu Bhaiya Real Life Inspiration: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' का नाम जब भी आता है तो लोगों के दिमाग में सबसे पहले जीतू भैया आते हैं। हो भी क्यों न? सीरीज में बच्चों की इंस्पिरेशन जो हैं हमारे जीतू भैया। पर क्या आपने कभी सोचा है कि उनकी रियल लाइफ के इंस्पिरेशन कौन हैं? जाहिर है कि एक्टर जितेंद्र कुमार IIT क्रैक कर चुके हैं। कोटा शहर में रह चुके हैं। अब उन्हें 'कोटा फैक्ट्री' में जीतू भैया का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है। वैसे तो सीरीज में उनका किरदार एक टीचर का है, लेकिन वो अपने स्टूडेंट्स के लिए सर नहीं बल्कि जीतू भैया हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट में जब 'कोटा फैक्ट्री' की पूरी स्टार कास्ट पहुंची तो यहां जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनके लिए असली जीतू भैया कौन रहे हैं? आइए जानते हैं...

Advertisement

जीतू भैया की इंस्पिरेशन कौन?

सबसे पहले आपको बता दें कि वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' का तीसरा सीजन रिलीज होने में बस एक दिन बाकी है। एजुकेशनल ड्रामा पर बनी इस सीरीज के पिछले दो सीजन काफी फेमस हुए थे। अब तीसरा सीजन रिलीज होने के लिए तैयार है। इस मौके पर 'कोटा फैक्ट्री' की पूरी स्टारकास्ट नेटफ्लिक्स के पॉडकास्ट शो में शामिल हुई जहां उन्होंने शो की शूटिंग और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए। इस बातचीत के दौरान जब एक्टर जितेंद्र कुमार से पूछा गया कि उनके लिए रियल लाइफ जीतू भैया कौन रहे हैं? तो उन्होंने कहा कि 'मैं अपने जीतू भैया का एकलव्य था।'

जितेंद्र कुमार ने बताया, 'कोटा फैक्ट्री में इस बार काफी इंट्रस्टिंग ट्रैक है। अगर मैं अपने बारे में बात करूं कि मेरे लिए जीतू भैया कौन हैं तो मेरे एक सर हैं, चंद्रशेखर सर। जब मैं कोटा में कोचिंग कर रहा था, उस वक्त वो फिजिक्स पढ़ाते थे। उनके लिए मैं उनका एकलव्य हूं।' जितेंद्र ने आगे मजाक करते हुए कहा, 'मेरे सर को मुझसे कोई लेना-देना नहीं था लेकिन मैं उन्हें अपना जीतू भैया मानता था। मैं उनसे काफी इंस्पायर होता था। अब मैं उनसे मिलता हूं तो उन्हें प्राउड फील होता है।'

Advertisement

यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD हिट या फ्लॉप? दीपिका-प्रभास की फिल्म पर क्या कहती है ज्योतिषी की भविष्यवाणी

मयूर मोरे ने सुनाया पुराना किस्सा

इस बीच सीरीज में वैभव का किरदार निभा रहे एक्टर मयूर मोरे ने भी अपने जीतू भैया का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 'थिएटर के दौरान मुझे एक सर मिले गोपाल दत्त तिवारी। मैं भी उनके लिए एकलव्य था। वो कई बार इंस्पायर करने वाली बात बोलते थे, 'जब भी छात्र तैयार होगा, शिक्षक आ जाएंगे'।' ये सुनते ही सभी लोग हंसने लगते हैं और कहते हैं कि गोपाल सर ने कुंफू पांडा की लाइन बोल दी।

कब रिलीज हो रही कोटा फैक्ट्री?

गौरतलब है कि 'कोटा फैक्ट्री 3' कल यानी 20 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है। इस बार आपको पुरानी कास्ट के साथ कुछ नए चेहरे भी दिखाई देंगे। वहीं एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम की एंट्री भी सीरीज में हुई है। वो नई टीचर बनकर 'कोटा फैक्ट्री 3' में बच्चों को पढ़ाती हुई नजर आएंगी। कुछ दिन पहले 'कोटा फैक्ट्री 3' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

Advertisement
Tags :
jitendra kumarKota factory
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement