whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Laughter Chefs 2 में Mannara Chopra के साथ हादसा, पहले ही एपिसोड में लग गई आग

Laughter Chefs 2: 'लाफ्टर शेफ्स 2' की शुरुआत हो चुकी है और शो के पहले एपिसोड में ही मनारा चोपड़ा के साथ हादसा हो गया।
08:36 AM Jan 26, 2025 IST | Himanshu Soni
laughter chefs 2 में mannara chopra के साथ हादसा  पहले ही एपिसोड में लग गई आग
Mannara Chopra

Laughter Chefs 2: कलर्स टीवी का कुकिंग लाफ्टर शो 'लाफ्टर शेफ्स' एक बार फिर एक नए सीजन के साथ दस्तक दे दी है। इस शो के पहले सीजन ने फैंस को काफी एंटरटेन किया था और अब इसका एक और सीजन शुरू हो चुका है, जिसमें कुछ नए चेहरे देखने को मिल रहे हैं। कुछ नई जोड़ियां बनी हैं और दर्शकों को इन नई जोड़ियों की खट्टी-मीठी तकरार देखने में बहुत मजा आ रहा है।

Advertisement

शो के पहले एपिसोड के दौरान ही एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन हादसे देखने को मिले, जहां एक तरफ खाना बनाते-बनाते एल्विश यादव और अब्दू रोजिक के काउंटर पर एक कपड़े में आग लग गई वहीं मनारा चोपड़ा की ड्रेस में भी खाना बनाते हुए आग लग गई।

मनारा-सुदेश ने किया एंटरटेन

इस नए सीजन में कॉमेडियन सुदेश लहरी के साथ बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट रहीं मनारा चोपड़ा की जोड़ी बनी है। मनारा चोपड़ा और सुदेश लहरी की जोड़ी ने लोगों को पहले ही एपिसोड में काफी हंसाया। उन्होंने एक दूसरे के साथ काफी मस्ती की। सुदेश लहरी निया शर्मा की ही तरह मनारा चोपड़ा से फ्लर्ट करते हुए नजर आए वहीं मनारा सुदेश जी के साथ अपने ही स्टाइल में मस्ती करते हुए दिखीं। दोनों ने ही फैंस को खूब एंटरटेन किया।

Advertisement

Advertisement

मनारा चोपड़ा के साथ हुआ हादसा

इसी दौरान जब अपने काउंटर पर मनारा चोपड़ा खाना बना रही थीं तो वहां जल रही गैस से उनके कपड़े में आग लग गई और उनकी स्लीव्स का कपड़ा जलने लगा। मनारा को खाना बनाते हुए पता ही नहीं चला कि उनका कपड़ा जल रहा है, वो तो गनीमत हो सुदेश लहरी का जिन्होंने वक्त रहते हुए मनारा आग को देख लिया, नहीं तो कुछ भी हो सकता था।

एल्विश-अब्दू के काउंटर पर भी आग

इस बार एक और नई जोड़ी शो में नजर आ रही है, वो है एल्विश यादव और अब्दू रोजिक की जोड़ी। ये दोनों भी बड़े मियांऔर छोटे मियां बनकर अपने अंदाज में फैंस को हंसाते हुए नजर आए। इसी बीच अब्दू रोजिक ने खाना बनाते बनाते काउंटर पर रखे एक कपड़े को आग लगा दी, हालांकि एल्विश ने तुरंत उस कपड़े को नीचे फेंका और आग को बुझा दिया गया।

यह भी पढ़ें: Mamta Kulkarni के परिवार में कौन-कौन? एक का कनेक्शन शबाना आजमी और दूसरे का अभिषेक बच्चन से

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो