Laughter Chefs 2 की कंफर्म लिस्ट आउट! बिग बॉस के 8 एक्स कंटेस्टेंट्स भी शामिल
Laughter Chefs 2 Contestants List Out: कॉमेडियन भारती सिंह 'लाफ्टर शेफ्स: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' के सीजन 2 के साथ वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बीती रात बिग बॉस 18 वीकेंड का वार में भारती ने खुद अनाउंस करते हुए शो की पहली कंटेस्टेंट को घरवालों से मिलवाया। साथ ही बताया कि बिग बॉस 18 का फिनाले होने के बाद वह अपना शो लेकर आ रही हैं। इस बीच लाफ्टर शेफ्स के सीजन 2 की लिस्ट भी सामने आ गई है। इस सीजन में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स भी खाना बनाने के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का लगाएंगे। आइए जानते हैं कि नए सीजन में कौन-कौन सेलिब्रिटी नजर आने वाला है।
मनारा चोपड़ा पहली कंफर्म कंटेस्टेंट
जाहिर है कि 'लाफ्टर शेफ्स: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया था। फैंस इस शो के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट मनारा चोपड़ा हैं, जो बिग बॉस 17 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। बीती रात बिग बॉस 18 वीकेंड का वार में भारती सिंह और मनारा चोपड़ा पहुंची जहां उन्होंने घरवालों के साथ काफी मजाक-मस्ती की और घरवालों से खाना भी बनवाया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की रैंकिंग में चौंकाने वाला उलटफेर, टॉप 5 का दावेदार पहुंचा सबसे नीचे
लिस्ट में देखें कौन कौन से नाम
बता दें कि मनारा चोपड़ा के अलावा बिग बॉस के पुराने सीजन के कई एक्स कंटेस्टेंट भी लाफ्टर शेफ्स के दूसरे सीजन में दिखाई देंगे। सोशल मीडिया पर पूरी लिस्ट सामने आई है, जिसमें एल्विश यादव, हरपाल सिंह, सुदेश लहरी, कृष्णा अभिषेक, अभिषेक कुमार, रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, मल्लिका शेरावत, अब्दु रोजिक, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का नाम है।
जाहिर है कि भारती सिंह, सुदेश लहरी, कृष्णा अभिषेक, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन लाफ्टर शेफ्स के पहले सीजन में नजर आ चुके हैं। इस बार एल्विश यादव, अभिषेक कुमार और मनारा चोपड़ा को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। हालांकि मेकर्स की तरफ से कंफर्म लिस्ट पर आधिकारिक अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
गौरव खन्ना भी आ सकते हैं नजर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'अनुपमा' फेम गौरव खन्ना भी लाफ्टर शेफ्स: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट के दूसरे सीजन में नजर आ सकते हैं। उनके अलावा बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश भी कंफर्म मानी जा रही हैं। हालांकि मेकर्स ने नामों की पुष्टि अभी नहीं की है। फिलहाल फैंस भारती सिंह के शो को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।