whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दुखद खबर: Squid Game 2 की एक्ट्रेस का निधन, कैंसर ने ली जान

Lee Joo Sil Passes Away: स्क्विड गेम 2 की फेमस एक्ट्रेस ली जू सिल का निधन हो गया है। कैंसर की वजह से ली जू सिल का निधन हुआ। ली जू सिल के निधन से साउथ कोरिया सिनेमा से लेकर इंडियन फैंस तक दुखी हैं।
07:51 PM Feb 02, 2025 IST | Nancy Tomar
दुखद खबर  squid game 2 की एक्ट्रेस का निधन  कैंसर ने ली जान
Lee Joo Sil, Squid Game 2

Lee Joo Sil Passes Away: साउथ कोरिया सिनेमा से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। स्क्विड गेम 2 में वाई हा जून के ह्वांग जून हो की मां पार्क माल सून की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री ली जू सिल का निधन हो गया है। पेट के कैंसर की वजह से ली जू सिल का निधन हुआ। ली जू सिल के निधन से साउथ कोरिया सिनेमा से लेकर इंडियन फैंस तक दुखी हैं।

Advertisement

'स्क्विड गेम 2' में नजर आई थीं ली जू सिल

दिग्गज एक्ट्रेस ली जू सिल ने 80 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है। अभिनेत्री ली जू सिल ना सिर्फ अपने अभिनय बल्कि आवाज से भी फैंस को दिवाना बना लेती थीं। हाल ही में ली जू सिल को नेटफ्लिक्स की हिट सर्वाइवल थ्रिलर सीरीज 'स्क्विड गेम 2' में देखा गया।

कब होगा अंतिम संस्कार?

रिपोर्ट्स की मानें तो जानकारी है कि ली जू सिल को पेट का कैंसर था। इतना ही नहीं बल्कि सालों पहले एक्ट्रेस को स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर भी था। हालांकि, वो इससे ठीक हो गई थीं, लेकिन जब डॉक्टर ने इसके बारे में बताया था, तो कहा था कि उनके पास ज्यादा टाइम नहीं हैं। ली जू सिल ने हिम्मत नहीं हारी और वो ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीत गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि 3 फरवरी को ली जू सिल का अंतिम संस्कार किया जाएगा। शिनचोन सेवरेंस अस्पताल में ली जू सिल को पंचतत्व में विलीन किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement

अस्पताल में थी ली जू

आज सुबह करीब 10:20 बजे केएसटी पर उइजोंगबू-सी, सियोल में अपनी दूसरी बेटी के घर पर उनका निधन हो गया। दिवंगत अभिनेत्री को कैथोलिक विश्वविद्यालय के उइजोंगबू सेंट मैरी अस्पताल में इमरजेंसी में एडमिट कराया गया था, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका।

तीन महीने पहले लगा पता

एक्ट्रेस ली जू सिल की एजेंसी ने जानकारी देते हुए कहा कि ली जू लंबे टाइम से पेट के कैंसर से जूझ रही थीं। एजेंसी ने कहा कि करीब तीन महीने पहले उनकी तबीयत खराब हुई थी और उन्हें अस्पताल ले जाएगा गया तो पता लगा कि उन्हें पेट का कैंसर है।

यह भी पढ़ें- Udit Narayan को नहीं कोई पछतावा! फैन को KISS करने के बाद फिर बोले सिंगर, बताया क्या पाना चाहते हैं?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो