होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Liam Payne की मौत से पहले का नया CCTV फुटेज वायरल, अधमरी हालात में नजर आए थे सिंगर

Liam Payne: वन डायरेक्शन बैंड के पूर्व सदस्य लियाम पायने की मौत की जांच अभी भी चल रही है। इस बीच अब सोशल मीडिया पर एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो लियाम की मौत से कुछ ही मिनट पहले का बताया जा रहा है।
03:29 PM Nov 24, 2024 IST | Nancy Tomar
Liam Payne
Advertisement

Liam Payne: वन डायरेक्शन बैंड के पूर्व सदस्य लियाम पायने की मौत अभी भी रहस्य बनी हुई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इसमें अब तक कई चौंकाने वाले खुलासे हो चुके हैं। हालांकि इस केस में अब नया अपडेट सामने आया है, जो किसी को भी हैरान कर सकता है। दरअसल, इंटरनेट पर लियाम पायने की मौत से पहले की नई सीसीटीवी फोटो सामने आई है। आइए जानते हैं कि इस फोटो में क्या है?

Advertisement

31 साल की उम्र में हुई लियाम की मौत

गौरतलब है कि लियाम पायने की मौत महज 31 साल की उम्र में हो गई थी। सिंगर की अचानक हुई मौत से फैंस बेहद हैरान रह गए और उनकी मौत ने हर किसी को चौंका दिया। लियाम की मौत से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि बीते महीने यानी 17 अक्टूबर को अर्जेंटीना के ब्यूनस आर्यस में कथित तौर पर होटल की बालकनी से गिरने से वन डायरेक्शन बैंड के पूर्व सदस्य लियाम पेन की मौत हो गई थी।

Liam Payne

नया सीसीटीवी फुटेज वायरल

अब दिवंगत सिंगर की मौत से पहले का एक नया सीसीटीवी फोटो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि लियाम को अर्जेंटीना के होटल की लॉबी से ले जाया जा रहा है। इस फोटो के बारे में लियाम की गर्लफ्रेंड ने ध्यान आकर्षित किया। एक सूत्र ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि केट ने कहा कि लियाम को बचाया जा सकता था और उनकी मदद की जा सकती थी।

Advertisement

ये बहुत दर्दनाक है

रिपोर्ट में कहा गया है कि केट के एक करीबी दोस्त ने कहा कि जब भी ऐसा लगता है कि केट के लिए यह और ज्यादा पेनफुल है क्योंकि इससे ज्यादा दर्दनाक कुछ नहीं हो सकता। उसे बचाया जा सकता था और उसकी मदद की जा सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ये बहुत ही बुरा हुआ। ब्यूनस आयर्स के कासासुर पलेर्मो होटल के अंदर से सामने आए नए सीसीटीवी फोटो में तीन लोगों ने लियाम पायने को उसके हाथों और पैरों से पकड़ रखा था।

लियाम की मौत से कुछ मिनट पहले का फोटो वायरल

रिपोर्ट के अनुसार, लियाम उस फोटो में बेहोश लग रहे थे। साथ ही इस फोटो को लियाम की मौत से कुछ मिनट पहले का ही बताया गया है। बता दें कि पिछले महीने ब्यूनस आयर्स में एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद लियाम की मौत हो गई थी। शुरुआती जांच में लियाम की मौत को सुसाइड बताया गया, लेकिन इसके बाद कहा गया कि ये सुसाइड नहीं है।

यह भी पढ़ें- करोड़ों की फीस लेने वाले इस एक्टर ने किस फिल्म के लिए नहीं लिया एक पैसा? Subhash Ghai का बड़ा खुलासा

Open in App
Advertisement
Tags :
Kate CassidyLiam Payne
Advertisement
Advertisement